सैदपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा इनामिया बदमाश

गाजीपुर। सैदपुर पुलिस हत्या के मामले में वांटेड अपराधी गुलशन यादव को माहपुर रेलवे स्टेशन के पास गुरुवार की सुबह धर दबोची। उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था। उसके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त पिस्टल तथा बाइक भी बरामद हुई। गुलशन उसी क्षेत्र के विशुनपुरा गांव का रहने वाला है।
एसएचओ सैदपुर राजीव सिंह ने बताया कि 27 जुलाई की देर शाम सियावां गांव में युवक अकरम निवासी भिखईपुर की हत्या के मामले में गुलशन यादव वांटेड था। उसका लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके विरुद्ध अब तक कुल 12 मामले दर्ज हो चुके हैं। इनमें लूट, हत्या, हत्या का प्रयास तथा चोरी जैसे संगीन मामले शामिल हैं। इन मामलों में अकेले दस मामले सैदपुर कोतवाली के ही हैं। पहला मामला भुड़कुड़ा थाने में साल 2016 में लूट का दर्ज हुआ था। सियावां में उसने युवक अकरम की पुरानी रंजिश को लेकर हत्या की थी। अकरम उस वक्त अपने ट्रेक्टर से खेत की जुताई करा रहा था।