[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

बसपा राज में एससी-एसटी कानून का सर्वाधिक दुरुपयोग : रामनरेश पासवान

गाजीपुर। प्रदेश अनुसूचित एवं अनुसूचित जनजाति आयोग के उपाध्यक्ष रामनरेश पासवान का कहना है कि एससी-एसटी कानून का सर्वाधिक दुरुपयोग बसपा के राज में होता है।

भाजपा जिला कार्यालय में बुधवार को पहुंचे श्री पासवान ने कहा कि खुद को अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति का खैरख्वाह होने का बसपा का दावा सरासर बेमानी है। हकीकत यही है कि प्रदेश में जब भी बसपा की सरकार बनी है, तब एससी-एसटी कानून का जमकर दुरुपयोग हुआ है। इस कानून की आड़ में गैर अनुसूचित जाति के लोगों को नाहक प्रताड़ित किया गया जबकि भाजपा के राज में सबका साथ-सबका विकास के सिद्धांत पर हर जाति, वर्ग को सम्मान मिल रहा है। सबकी जरूरतें और सबकी दुश्वारियों का निराकरण प्राथमिकता से हो रहा है।

श्री पासवान ने कहा कि उनका आयोग अनुसूचित जाति एवं जनजाति को त्वरित और निष्पक्ष न्याय दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है। आयोग की पूरी कोशिश है कि समाज के दबे-कुचले और अति गरीब तक न्याय, विकास की रोशनी पहुंचे। तभी राष्ट्र का सर्वांगिण विकास संभव होगा। उन्होंने सभी गरीबों को पक्के मकान की सुविधा मुहैया कराने के योगी सरकार के प्रयास की सराहना की।

उसके पूर्व भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष शैलेश कुमार राम ने श्री पासवान को अंगवस्त्रम् तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में भजापा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के अलावा पूर्व जिलाध्यक्ष बृजेंद्र राय, डॉ. मुराहू राजभर, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, शीला सोनकर, रामनरेश कुशवाहा, ओमप्रकाश राम, श्याम नारायण राम, विनोद खरवार, लालजी गोंड, राकेश यादव, संतोष कश्यप, मोती राम, रामराज वनवासी, अच्छेलाल गुप्त, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, सिद्ध राम, रामधीरज शास्त्री, राजेश खरवार, पंकज सिन्हा, दीपक कुमार, नागेंद्र निगम, जगदीश प्रसाद आदि थे। कार्यक्रम का शुभारंभ पं. दीनदयाल उपाध्याय, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी तथा डॉ. भीमराव आंबेडकर के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्प अर्पण के साथ हुआ।

यह भी पढ़ें—भाजपा: अगड़ी जाति की पूछ!

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button