[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

भाजपा: महिला मोर्चा में अगड़ी जाति की पूछ

गाजीपुर। भाजपा महिला मोर्चा की जिला कार्य समिति की बहुप्रतीक्षित सूची बुधवार को जारी हो गई। अगले साल विधानसभा चुनाव है। इस हिसाब से जिला कार्यसमिति में जातीय संतुलन बैठाने की भरसक कोशिश लगती है।

वैसे पार्टी सबका साथ-सबका विकास का नारा बराबर बुलंद करती है। बावजूद कुल 31 सदस्यीय इस समिति में अध्यक्ष समेत कुल 17 अगड़ी जाति की नेत्रियों को जगह दी गई है।

पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह तथा मोर्चा जिलाध्यक्ष साधना राय के संयुक्त हस्ताक्षर से जारी हुई इस सूची के अनुसार रीमा खरवार, नीलम सिंह, प्रियवंदा मिश्रा तथा रंभा राय उपाध्यक्ष माया सिंह व साक्षी श्रीवास्तव महामंत्री, बुच्ची बिंद, रेखा राय, कंचन गिरि एवं ज्योति सोनकर मंत्री, लालमुनी देवी गोंड मीडिया प्रभारी, शुभा राय कोषाध्यक्ष, सुनीता सिंह कार्यालय प्रभारी और गुड्डी पांडेय को सोशल मीडिया का प्रभार दिया गया है।

इनके अलावा कार्यसमिति में बतौर सदस्य रंजना चौहान, सरस्वती पाठक, रीना सिंह, मंजू राम, गीता यादव, भारती उपाध्याय, करुणा श्रीवास्तव, मधु सिंह, चंदा देवी, सुखा बिंद, अंजना देवी, सरिता पांडेय, सुमित्रा सिंह, संगीता वनवासी, उर्मिला देवी तथा देवंती राजभर नामित हुई हैं।

सूची जारी करते वक्त पार्टी की क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा सहित जिला महामंत्री प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, अच्छेलाल गुप्त, शशिकांत शर्मा, सुरेश बिंद आदि पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें—अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी के विरुद्ध मौन जुलूस

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button