प्रदेश सरकार के मंत्री उपेंद्र तिवारी ने त्रिदंडी स्वामी का लिया आशीर्वाद

बाराचवर/गाजीपुर (यशवंत सिंह)। प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी बुधवार की दोपहर ऊंचाडीह स्थित नागेश्वर धाम में पहुंचे और चतुर्मास कर रहे गंगापुत्र त्रिदंडी स्वामी का आशीर्वाद लिये।
इस अवसर पर उन्होंने श्रद्धालुओं की मांग पर धाम परिसर और जलाशय के सुंदरीकरण के लिए सरकार से धन मुहैया कराने का आश्वासन दिया। धाम प्रबंधन की ओर से बताया गया कि चल रहे चतुर्मास व्रत कथा के उपलक्ष्य में 22 अक्टूबर से आठ दिवसीय क्ष्लमी नारायण महायज्ञ आयोजित है।
धाम में राज्य मंत्री के आगमन पर भाजपा के क्षेत्रीय मंत्री कृष्णानंद राय, जिला कार्यसमिति सदस्य संपूर्णानंद उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष द्वय ओमप्रकाश कुशवाहा तथा देवेंद्र सिंह के अलावा शशिभूषण सिंह नथुनी, पूर्व ग्राम प्रधान हिमांशु राय, श्रीप्रकाश राय, पप्पू महंथ, टुनटुन सिंह, देवा सिंह, अरुण राय, विजय बहादुर राय, अजय राय, छोटेलाल राय, सूर्य कुमार पांडेय, विरेंद्र नाथ राय, सनत कुमार राय, सुमंत कुमार राय, सुमंत पांडेय, शिवमुनी राय, ग्राम प्रधान अभय लाल यादव, अक्षय लाल, रजनीश राय, ऋषिकेश राय सोनू, छोटू राय, दीपक उपाध्याय, रमेश सिंह, मासुम हैदर, असगर अली आदि भी मौजूद थे। फिर राज्य मंत्री अपने गृह जिला बलिया के लिए रवाना हो गए।
उसके पूर्व राज्य मंत्री उपेंद्र तिवारी लखनऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते क्षेत्र के कुबरी गांव पहुंचे और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष श्यामराज तिवारी के दिवंगत बड़े पिता के प्रति अपनी शोक संवेदना जताए। इस मौके पर पहुंचे सैकड़ों ग्रामीणों की उन्होंने समस्याएं सुनी और आश्वस्त किए कि सरकारी योजनाओं से उन्हें लाभान्वित करने के लिए गांव में शीघ्र ही कैंप लगेगा।