मंत्री के रूप में पहली बार गृह जिला आने पर डॉ.संगीता बलवंत के भव्य स्वागत की तैयारी

गाजीपुर। योगी सरकार में सहकारिता विभाग के राज्यमंत्री बनने के बाद डॉ.संगीता बलवंत के गृह जिला गाजीपुर में पहले आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारी है। वह पहली अक्टूबर को गाजीपुर आएंगी।
भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह के हवाले से पार्टी के मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा ने बताया कि डॉ.संगीता बलवंत निश्चित तिथि को दोपहर 12 बजे जौनपुर के रास्ते खानपुर में गाजीपुर की सीमा मे प्रवेश करेंगी। जहां उनका स्वागत होगा। उसके बाद उनका काफिला बिहारीगंज डगरा, औड़ीहार, सैदपुर, पियरी, देवकली, पहाड़पुर, नंदगंज, सहेड़ी, महाराजगंज होते हुए दो बजे जिला मुख्यालय पर वंशीबाजार स्थित रायल पैलेस में पहुंचेगा। वहां उनका भव्य स्वागत, अभिनंदन किया जाएगा।
डॉ.संगीता बलवंत के इस पहले आगमन पर उनके समर्थक भी उत्साहित हैं। स्वागत के लिए रास्ते में जगह-जगह तोरण द्वार के साथ ही गाजे-बाजे की भी उनकी तैयारी है। डॉ.संगीता बलवंत सदर विधायक हैं।