[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सड़क की दुर्दशा के लिए नगर पालिका दोषी: शम्मी

गाजीपुर। शहर के प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी सुजावलपुर-रजदेपुर मार्ग की बदहाली के लिए नगर पालिका को कसूरवार मानते हैं।

अपने हस्ताक्षर अभियान के क्रम में वह सुजावलपुर तिराहे पर बुधवार को स्टॉल लगाए थे। उस मौके पर नागरिकों की ओर से सुजावलपुर-रजदेपुर की जर्जर सड़क की शिकायतें मिलने पर शम्मी ने बताया कि शहर के दक्षिणी हिस्से को उत्तरी हिस्से से जोड़ने वाली इस मुख्य सड़क के नवनिर्माण में नगर पालिका ने जमकर लूटपाट की लाखों रुपये खर्च कर साल 2019-20 के मानसून सत्र में इसका नवनिर्माण कराया गया लेकिन अफसोस यह कि यह सड़क 15 दिन भी नहीं चल पाई। जगह-जगह सड़क टूट-फूट गई। गड्ढे बन गए। अब उसका नतीजा आमजन भुगत रहा है। आए दिन हादसे हो रहे हैं। बार-बार चेताने के बाद भी नगर पालिका प्रशासन कान में तेल डाल कर बैठा है।

इस मौके पर पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अनुज भारती तथा महामंत्री प्रवीण विश्वकर्मा की अगुवाई में सैकड़ों छात्र ने हस्ताक्षर कर शम्मी के हस्ताक्षर अभियान को अपना समर्थन दिया। छात्रसंघ अध्यक्ष ने शहर में चहुंओर से आने वाली सड़कों की दुर्दशा की चर्चा करते हुए कहा कि कॉलेज आते-जाते वक्त छात्र-छात्राओं को काफी दुश्वारियां झेलनी पड़ती है।

शम्मी ने अपने हस्ताक्षर अभियान की उपलब्धि की चर्चा करते हुए बताया कि अब तक 6100 लोग हस्ताक्षर कर उनके अभियान को अपना समर्थन दे चुके हैं। बीते 24 सितंबर से शुरू हुआ यह अभियान दो अक्टूबर तक चलेगा। तैयारी है कम से कम दस हजार लोगों के हस्ताक्षर के साथ मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपने का। अभियान का मुख्य मुद्दा फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास के साथ ही सिंचाई विभाग चौराहा से पीरनगर चौराहा सड़क सहित नवाबगंज वाया नखास टाउनहाल सड़क के नवनिर्माण और रौजा ओवर ब्रिज पर विशेश्वरगंज में सर्विस लेन के निर्माण का।

हस्ताक्षर अभियान के तहत सुजावलपुर तिराहे पर पीजी कॉलेज के छात्र नेताओं के अलावा राछास के जिलाध्यक्ष राजकुमार, अरविंद, शहबाज, विशाल, अंसार अहमद मिश्रु, राजेश प्रजापति, इमरान अंसारी, जैद आलम सिद्दीकी, इंदीवर वर्मा, मनीष आदि भी थे।

यह भी पढ़ें—योगी के मंत्री ने लिया त्रिदंडी स्वामी का आशीर्वाद

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button