[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

एसएचओ शादियाबाद और एसआई सस्पेंड

गाजीपुर। एसएचओ शादियाबाद राजेश कुमार मौर्य तथा एसआई यज्ञ नारायण यादव को निलंबित कर दिया गया है। इसके साथ ही एसएचओ शादियाबाद की जिम्मेदारी फिलहाल महिला थाने की इंचार्ज तारावती को दी गई है।

मालूम हो कि बीते 22 फरवरी की सुबह शादियाबाद थाने के भदौरा उर्फ घिनहा गांव में कैलाश यादव (58) की हत्या और उनके साथी चंद्रदेव यादव (60) को जख्मी कर दिया गया था। वह घटना छेड़छाड़ के विरोध का नतीजा थी। ग्रामीणों ने शव के साथ रास्ता जाम कर दिया था। उनका कहना था कि इसके लिए शादियाबाद पुलिस जिम्मेदार है। बार-बार शिकायत के बाद भी पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रही। मौके पर पहुंचे पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने ग्रामीणों की शिकायत को गंभीरता से लिया और आश्वस्त किया था कि तत्कालीन एसएचओ शादियाबाद तथा हलका दारोगा को निलंबित किया जाएगा।

दरअसल  आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण पुलिस कप्तान का उस आशय का आदेश मंजूरी के लिए निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। आयोग की अनुमति मिलने के बाद निलंबन की कार्रवाई हुई है।

यह भी पढ़ें–वाकई ! भाजपा संग मौर्यवंशी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button