ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

शम्मी ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा

गाजीपुर। शहर के प्रमुख समाजसेवी विवेक सिंह शम्मी को उनकी चार सूत्री मांग पर दस हजार लोगों ने हस्ताक्षर कर अपना समर्थन दिया है। उन लोगों के हस्ताक्षर के साथ शम्मी ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन मंगलवार को डीएम को सौंप दिया।

इस मौके पर शम्मी ने डीएम से नगर के निचले इलाकों में जल जमाव की विकट समस्या की चर्चा करते हुए इसके निवारण कराने का भी आग्रह किया। उन्होंने जल जमाव से संक्रामक रोगों के खतरे की आशंका की ओर भी डीएम का ध्यान खींचा और फॉगिंग कराने की भी मांग की।

इस मौके पर शम्मी ने अपनी चार सूत्री मांगों की चर्चा करते हुए कहा कि शहर में यातायात जाम की समस्या का प्रमुख कारणों में फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास और रौजा ओवर ब्रिज पर सर्विस लेन का अभाव है। साथ ही नगर की प्रमुख सड़कों का गड्ढा युक्त होना है।

ज्ञापन सौंपते समय पप्पू प्रजापति, पीजी कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अनुज भारती, मनीष पांडेय, मनोज सिंह, धर्मेंद्र सिंह, इमरान अंसारी, जैद आलम, बृजेश आदि भी थे।

मालूम हो कि शम्मी अपनी मांगों के समर्थन में बीते 24 सितंबर से हस्ताक्षर अभियान चलाए थे। लक्ष्य कम से कम दस हजार लोगों के हस्ताक्षर कराने का था। उनकी मांगों में फुल्लनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडर पास और रौजा ओवर ब्रिज पर सर्विस लेन के निर्माण, सिंचाई विभाग चौराहा से पीरनगर चौराहा तक और नवाबगंज वाया नखास टाउन हॉल तक की सड़क का नवनिर्माण के साथ ही शहर की अन्य प्रमुख सड़कों को गड्ढा मुक्त करने की मांग शामिल थी।

 

यह भी पढ़ें—फूटा गुस्सा, किए ओवर ब्रिज जाम

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker