[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

ब्लॉक प्रमुख की शराब दुकान के सेल्समैन की पीट-पीट कर हत्या

गाजीपुर। सैदपुर क्षेत्र के बिसुनपुरा स्थित देशी शराब की दुकान के सेल्समैन की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना सोमवार की देर शाम की है। मृत सेल्समैन श्रीकांत यादव (28) जमानियां कोतवाली के मतसा गांव का रहने वाला था। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कप्तान रामबदन सिंह मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिए।

इस मामले में मृत सेल्समैन श्रीकांत के पिता राजेंद्र यादव ने दुकान के लाइसेंस धारक के मैनेजर आदित्य राय के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई है। दुकान के लाइसेंस धारक रेवतीपुर के ब्लॉक प्रमुख अजिताभ राय राहुल हैं।

पता चला है कि लाइसेंस धारक को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि उनकी बिशुनपुरा की दुकान में बिक्री में गड़बड़ी हो रही है। इस सिलसिले में उनका मैनेजर आदित्य राय अपने साथियों संग दुकान पर देर शाम पहुंचा। फिर उन लोगों ने जांच-पड़ताल कर सेल्समैन की बर्बर पिटाई शुरू कर दी। कुछ ही देर में उसकि हालत बिगड़ने लगी। तब मैनेजर और उसके साथी सेल्समैन को अपनी गाड़ी से सिकंदरा चट्टी पर एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। तब वह सब उसके शव को लेकर दोबारा दुकान पर लौटे और बाहर शव रख कर दुकान में ताला जड़ चलते बने। कुछ देर बाद शराब की दुकान के सामने शव की सूचना पर सैदपुर पुलिस मौके पर पहुंची। इसकी जानकारी पुलिस कप्तान को भी दी गई। पुलिस कप्तान भी मौके पर पहुंचे।

सैदपुर पुलिस इस मामले में गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज की है। नामजद अभियुक्त आदित्य राय गाजीपुर शहर के प्रकाश टॉकिज इलाके के रहने वाले राजेश राय का पुत्र है। इसी बीच पुलिस कप्तान ने बताया कि लाइसेंसी का नामजद मैनेजर गिरफ्तार हो गया है। उसने अपना जुर्म भी कबूल लिया है। बताया है कि हिसाब करने पर बिक्री के रोकड़ में करीब चार हजार रुपये के गड़बड़ घोटाला मिलने पर उसने सेल्समैन की लाठी से पिटाई की थी। उसी दौरान उसका दम टूट गया था।

यह भी पढ़ें—ताइक्वांडो: गाजीपुर की बल्ले-बल्ले

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button