वरिष्ठ पत्रकार गुलाब राय अब नहीं रहे

गाजीपुर। वरिष्ठ पत्रकार गुलाब राय (61) अब नहीं रहे। वह काफी दिनों से अस्वस्थ थे। फेफड़े में संक्रमण के कारण तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें बीते शनिवार को जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया था। जहां मंगलवार की देर शाम करीब पौने छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।
श्री राय के निधन ने जिला अस्पताल की दुर्व्यवस्था की पोल भी खुल गई। उनके आखिरी वक्त में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर, नर्स तथा फर्मासिस्ट तक नदारद थे। अपने वरिष्ठ साथी के निधन की खबर पाकर अस्पताल पहुंचे पत्रकारों ने अस्पताल की उस बदहाली पर कड़ा एतराज जताना शुरू कर दिया। उनका कहना था कि गुलाब राय का निधन अस्पताल की घोर लापरवाही का परिणाम है। यहां तक कि ऐन मौके पर बिजली कटने से ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर तक बंद हो गया था। इसके लिए ड्यूटी पर रहे डॉक्टर एवं अन्य कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाए। पत्रकारों के आक्रोश को भांप कर प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे लेकिन पत्रकार डीएम को मौके पर आकर संबंधितों के विरुद्ध कार्रवाई की घोषणा करने की मांग पर अड़ गए। डीएम के निर्देश पर एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे और डीएम के हवाले से घोषणा किए कि दोषी अस्पताल कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई होगी।
उसके बाद दिवंगत पत्रकार गुलाब राय का पार्थिव शरीर दाह संस्कार के लिए उनके पैतृक गांव गरुआ-मकसूदपुर ले जाया गया। वाराणसी से प्रकाशित सम्मानित दैनिक समाचार पत्र आज के गाजीपुर कार्यालय में छायाकार के पद पर थे। वह गाजीपुर पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के अलावा संस्थापक सदस्य भी थे। पत्रकारों के हक और हित को लेकर बराबर मुखर रहते थे। वह अपने पीछे पत्नी तथा तीन पुत्र छोड़ गए हैं।