गंगा में छलांग लगाने वाली युवती का शव 36 घंटे बाद उतराया मिला

गाजीपुर। गंगा के वीर अब्दुल हमीद पुल से छलांग लगाने वाली युवती का शव 36 घंटे बाद मंगलवार की सुबह मुहम्मदाबाद क्षेत्र के सेमरा गांव के पास उतराया मिला।
युवती मिली वर्मा (18) गाजीपुर शहर के नवाबगंज मुहल्ले के रहने वाले गणेश वर्मा की पुत्री थी। रविवार की रात किसी बात पर नाराज होकर पिता ने उसे डांटा था। उसके बाद क्षुब्ध होकर वह घर से निकल कर सीधे वीर अब्दुल हमीद पुल पर पहुंची और गंगा में छलांग लगा दी। वह देख वहां रेल-सड़क पुल के निर्माण में लगे कर्मचारियों ने नाव के जरिये उसे तलाशने की कोशिश की लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। इसी बीच रजागंज पुलिस चौकी इंचार्ज सत्येंद्र भाई पटेल को सूचना मिली कि सेमरा गांव के पास किसी युवती का शव उतराया है। इसके बाद मिली वर्मा के घर वालों को सूचना दी गई। घरवाले मौके पर पहुंच कर शव की पहचान किए। रजागंज पुलिस चौकी इंचार्ज ने बाताया कि यह खुदकुशी का मामला है।