अपराधब्रेकिंग न्यूज
गंगा में डूबे दो युवक, घटना मुहम्मदाबाद क्षेत्र की

गाजीपुर। अन्य साथियों संग गंगा नहाने गए दो युवक डूब गए। घटना मुहम्मदाबाद कोतवाली के सुल्तानपुर घाट पर सोमवार की सुबह हुई। रात नौ बजे समाचार लिखे जाने तक दोनों युवकों का पता नहीं चला था। दोनों युवक रोहित यादव (20) तथा अच्छेलाल यादव (25) उसी क्षेत्र के ककरहिया गांव के बताए गए हैं।
गांव के कुल पांच युवक गंगा में नहाने गए थे। वह सभी गहरे पानी में चले गए लेकिन तीन किसी तरह किनारे पर आ गए जबकि रोहित और अच्छेलाल गहरे पानी में समा गए। उनके साथियों की गुहार पर आस-पास के लोग मौके पर जुट गए। पुलिस भी पहुंच गई। गोताखोरों की मदद से लापता दोनों युवकों की तलाश शुरू हुई लेकिन अंधेरा होने के कारण तलाशने का काम रोकना पड़ा।
एसएचओ मुहम्मदाबाद अशेषनाथ सिंह ने बताया कि अब फिर सुबह लापता युवकों की तलाश शुरू होगी।
यह भी पढ़ें—प्रभारी मंत्री आएंगे
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]