ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

सादात नगर पंचायतः चेयरमैन पुत्र और ईओ में तकरार

गाजीपुर। सादात नगर पंचायत चेयरमैन और ईओ में ठीक से ठन गई है। इतना कि गुरुवार की शाम चेयरमैन पुत्र और ईओ में गाली-गलौज के साथ ही एक दूसरे को देख लेने की धमकी तक बात पहुंच गई।

नगर पंचायत मुख्यालय में सफाई कर्मी अपने बकाया वेतन की मांग को लेकर धरना पर बैठे थे। चश्मदीदों के मुताबिक उसी बीच चेयरमैन प्रमिला यादव के बेटे मनीष यादव सफाई कर्मियों के बकाए वेतन के भुगतान के लिए ईओ संदीप सिंह से आग्रह किए लेकिन उल्टे ईओ मनीष पर भड़क गए  और यह कहते हुए कि वह कौन होते हैं उन्हें आदेश-निर्देश देने वाले, उनको मौके से भाग जाने को कहे। ईओ की उस तल्ख स्वर पर बात आगे बढ़ गई। कुछ देर बाद मनीष यादव खुद ही वहां से चले गए। उधर ईओ ने इसकी शिकायत एसडीएम जखनियां से फोन पर की।

इस सिलसिले में चेयरमैन प्रतिनिधि राजनाथ यादव का कहना है पिछले डेढ़ माह से नगर पंचायत कर्मचारियों सहित  सफाई कर्मियों के वेतन का भुगतान ईओ साजिशन रोक दिए हैं। उनसे भुगतान के लिए वह कई बार निवेदन किए। ईओ संदीप सिंह ने उनके पुत्र मनीष यादव को नाहक अपशब्दों के साथ अपमानित किए। यहां तक कि ईओ नगर के विकास कार्यों में कई माह से बेवजह रोड़ा अटका रहे हैं।

उधर ईओ संदीप सिंह का कहना है कि करीब दो माह पहले ही चेयरमैन की ओर से फर्जी ढंग से ठेके पर रखे गए  आठ सफाई कर्मियों को उन्होंने बाहर कर दिया था। उन्हीं सफाई कर्मियों के भुगतान के लिए चेयरमैन पुत्र उन पर बेजा दबाव डालने आए थे।

यह भी पढ़ें–क्या गंगा मइया! फिर…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker