[the_ad_group id="229"]
परिवहनब्रेकिंग न्यूज

कई ट्रेनें निरस्त, कुछ का बदलेगा रूट

गाजीपुर। पूर्वोत्तर रेलवे के औड़िहार-डोभी खंड पर पैच डबलिंग कार्य के तहत प्री-नॉन इंटरलॉकिंग तथा नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए कई ट्रेनों का परिचालन निरस्त रहेगा जबकि कुछ ट्रेनों का रूट बदला जाएगा। वाराणसी मंडल के पीआरओ अशोक कुमार ने यह जानकारी दी है।

निरस्त ट्रेनों में औड़िहार-जौनपुर-औड़िहार (05143/05144) है। यह ट्रेन 22 सितंबर से तीन अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। इसी तरह 26 सितंबर को औड़िहार-छपरा (05136) का परिचालन निरस्त रहेगा जबकि छपरा-औड़िहार-छपरा (05135/05136) का 27 सितंबर से तीन अक्टूबर तक परिचालन नहीं रहेगा। 27 सितंबर से दो अक्टूबर तक सिवान-गोरखपुर (05153) नहीं चलेगी। 27 सितंबर को छपरा-सिवान-छपरा (05145/05146) निरस्त रहेगी। 28 सितंबर को छपरा-सिवान (05145) भी निरस्त रहेगी। 29 सितंबर से तीन अक्टूबर तक छपरा-सिवान-छपरा (05145/05146) नहीं चलेगी। इधर भटनी-वाराणसी सिटी-भटनी (05147/05148) का परिचालन 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक नहीं होगी। बलिया-वाराणसी सिटी-बलिया (05169/05170) 30 सितंबर से पांच अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। तीन अक्टूबर को छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा (05111/05112) को निरस्त रहेगी।

रूट परिवर्तन

22 एवं 29 सितंबर को छपरा-सूरत एक्सप्रेस (09066) औड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज छिवकी के रास्ते चलेगी। बलिया-आनंद विहार टर्मिनस (04055) 23 तथा 30 सितंबर को औड़िहार-वाराणसी-जंघई प्रयागराज के रास्ते गुजरेगी। गाजीपुर सिटी से आनंद विहार टर्मिनस तक जाने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस (02233) 28 सितंबर को औड़िहार-वाराणसी सिटी-जंघई के रास्ते चलेगी। बरौनी-गोंदिया एक्सप्रेस (05231) 28 सितंबर तथा दो अक्टूबर को औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी के रास्ते जाएगी। मऊ-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (05149) 24,28 सितंबर तथा पहली अक्टूबर को औड़िहार-वाराणसी सिटी- वाराणसी- सुल्तानपुर के रास्ते जाएगी। गाजीपुर सिटी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस (09042) 28 सितंबर को औड़िहार-वाराणसी सिटी-वाराणसी-जौनपुर के रास्ते जाएगी।

…और यह रहेंगी नियंत्रित

दुर्ग-छपार एक्सप्रेस (05160) दो अक्टूबर को 90 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी। गाजीपुर सिटी-आनंद विहार टर्मिनस तक चलने वाली सुहेलदेव एक्सप्रेस (02219) तीन अक्टूबर को 30 मिनच नियंत्रित रहेगी। अंबाला-बरौनी एक्सप्रेस (04534) दो अक्टूबर को पूर्वोत्तर रेलवे तथा उत्तर रेलवे की ट्रैक पर 60-60 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

शार्ट टर्मिनेशन/ शार्ट ओरिजिनेशन

लखनऊ जं.-वाराणसी सिटी एक्रप्रेस (05008) दो अक्टूबर को मऊ से वाराणसी सिटी के बीच निरस्त रहेगी। वाराणसी सिटी-लखनऊ जं. (05007) तीन अक्टूबर को वाराणसी सिटी से मऊ के मध्य निरस्त रहेगी। प्रयागराज रामबाग-मऊ के बीच चलने वाली ट्रेन (05138) 30 सितंबर से चार अक्टूबर तक बनारस तक ही चलेगी।

रि-शिड्यूलिंग

नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस (08202) तीन अक्टूबर को अपने निर्धारित समय से 60 मिनट विलंबित चलेगी।

यह भी पढ़ें—चेयरमैन बनाम ईओ

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button