नामांकन के दौरान पूर्व प्रमुख संग बदसलूकी, विधायक समर्थकों पर आरोप

भांवरकोल (गाजीपुर)। पूर्व ब्लाक प्रमुख शारदानंद राय लुटूर के संग बदसलूकी की खबर मिली है। यह वाकया रविवार को करीब पौने दो बजे तब हुआ जब वह बीडीसी सदस्य के लिए अपना नामांकन करने जा रहे थे। यहां तक कि उनका और उनके परिवार की पूर्व ब्लाक प्रमुख रतन राय का नामांकन पत्र छीन कर फाड़ दिया गया। बाद में प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में लुटूर राय तथा रत्ना राय ने दूसरा नामांकन पत्र भर कर जमा किया।
लुटूर राय के मुताबिक उस दौरान ब्लाक मुख्यालय परिसर उनके साथ मारपीट की भी कोशिश हुई। उन पर कुर्सी फंकी गई और यह सब विधायक अलका राय के समर्थकों ने किया। हमलावरों की अगुवाई विधायक के भतीजे आनंद राय मुन्ना कर रहे थे। इस घटना के चलते नामांकन स्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी भी मच गई थी। सूचना मिलने पर एसडीएम मुहम्मदाबाद राजेश गुप्त तथा सीओ राजीव द्विवेदी मौके पर पहुंचे और किसी तरह स्थिति सामान्य कराने के साथ ही लुटूर राय तथा रतन राय के नामांकन की कार्यवाही शुरू कराई। अधिकारियों के पहुंचने पर विधायक समर्थक मौके से खिसक गए।
लुटूर राय बीडीसी की सीट कनुवान दो से उम्मीदवारी के लिए अपनी नामजदगी किए हैं जबकि रत्ना राय कनुवान प्रथम से पर्चा भरी हैं। लुटूर राय संग इस वाकये को लेकर इलाके की राजनीति और गरमा गई है। दरअसल लुटूर राय अंसारी बंधुओं से जुड़े हैं जबकि विधायक समर्थक इलाकाई पंचायत राजनीति में अपना वर्चस्व जमाना चाहते हैं। यह क्षेत्र भूमिहार बाहुल्य है। स्वजातीय पूर्व ब्लाक प्रमुख संग इस तरह बदसलूकी की घटना भूमिहारों में चर्चा का विषय बन गई है। घटना की गूंज जिले के आला अधिकारियों तक पहुंची। उसके बाद एडीएम राजेश कुमार तथा एएसपी ग्रामीण राजधारी चौरसिया भी मौके पर पहुंच कर घटनाक्रम की जानकारी लिए। मौके पर ही लुटूर राय तथा रतना राय ने विधायक के भतीजे आनंद राय मुन्ना तथा उनके 20-25 अज्ञात समर्थकों के विरुद्ध एएसपी ग्रामीण को तहरीर दी।
यह भी पढ़ें–पूर्व सांसद राधेमोहन की एक और बढ़त!
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें