राधेमोहन सिंह की एक और बढ़त! बागी राकेश यादव अंजना के समर्थन में उतरे

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी का शीर्ष नेतृत्व जिला पंचायत की सैदपुर प्रथम सीट पर पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की पत्नी अंजना सिंह की उम्मीदवारी को लेकर कितना संजीदा है। इसका एहसास एक बार फिर हुआ है। पार्टी में बगावत कर उनके विरुद्ध चुनाव मैदान में उतरने पर आमादा राकेश यादव ने अब उनके समर्थन में चुनाव अभियान में शामिल होने का एलान कर दिया है।
बकौल पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी अरुण श्रीवास्तव, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष के निर्दैशों का सम्मान करते हुए राकेश यादव ने सैदपुर प्रथम सीट से पार्टी उम्मीदवार अंजना सिंह को समर्थन देने का निर्णय किया है। राकेश यादव के इस निर्णय का पार्टी जिलाध्यक्ष रामधारी यादव ने स्वागत करते हुए कहा है कि पार्टी के प्रति राकेश यादव का समर्पण और त्याग सराहनीय है। पार्टी उनको और उनकी टीम का भविष्य में हर संभव मदद करने का पूरा पूरा प्रयास करेगी।
मालूम हो कि राकेश यादव प्रमुख समाजसेवी सुनील यादव की अगुवाई वाली संस्था युवा शक्ति संघ से जुड़े हैं और इस संस्था का इलाकाई युवकों में खासा असर है। बल्कि इस संस्था की गतिविधियों को करीब से जानने वालों का तो यहां तक कहना है कि अंजना सिंह की जीत अब युवा शक्ति संघ की प्रतिष्ठा से जुड़ जाएगी।
जाहिर है कि चुनावी विसात पर पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह की यह दूसरी बढ़त मानी जाएगी। पार्टी की गुटबाजी की गहरी साजिश के बावजूद पत्नी अंजना सिंह को टिकट दिलवाकर पहली बाजी उन्होंने अपने नाम कराई थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के सीधे हस्तक्षेप के बाद पार्टी के जिला नेतृत्व ने अंजना सिंह को अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया था।
वैसे भी जिला पंचायत की सैदपुर प्रथम सीट यादव बाहुल्य है। लिहाजा यह तय माना जा रहा है कि वहां जो भी लड़ेगा वह सपा उम्मीदवार से ही लड़ेगा।