[the_ad_group id="229"]
कोविड-19ब्रेकिंग न्यूज

कोरोना: बेकाबू रफ्तार, 740 और पॉजिटिव

गाजीपुर। कोरोना की रफ्तार बेकाबू होती जा रही है। स्वास्थ्य विभाग की शनिवार को जारी सूची के मुताबिक 740 और पॉजिटिव मिले हैं। इस सूची में जिला जेल के 25 कैदियों के अलावा स्वास्थ्य कर्मी भी शामिल हैं। इन सभी को लेकर गाजीपुर में 2126 एक्टीव केस हो गए हैं।

चिंताजनकः नामांकन स्थल पर पहुंचे थे 52 पॉजिटिव

चिंता की बात यह कि पंचायत चुनाव के नामांकन के पहले दिन शनिवार को कुल 52 पॉजिटिव नामांकन स्थलों पर पहुंच गए थे। उनमें दो एआरओ और शेष में प्रत्याशी और उनके प्रस्तावक थे। एहतियातन जिला मुख्यालय स्थित राइफल क्लब के अलावा सभी ब्लाक मुख्यालयों पर बने नामांकन स्ललों पर प्रत्याशियों और उनके प्रस्तावकों की कोरोना जांच की जा रही थी। उस जांच में दो एआरओ समेत कुल 50 लोग पाजिटिव मिले। इनमें सबसे अधिक 12 रेवतीपुर, सादात व मरदह आठ, भांवरकोल छह,  कासिमाबाद तथा करंडा चार, मुहम्मदाबाद तीन, बाराचवर दो और  सैदपुर, भदौरा एवं  जखनियां में एक पॉजिटिव की पहचान हुई जबकि शेष सदर, बिरनो, मनिहारी, देवकली और जमानियां में कोई पॉजिटिव केस नहीं मिला। पॉजिटिव मिले दो एआरओ भांवरकोल तथा कासिमाबाद के रहे।

यह भी पढ़ें—चले थे भौकाल दिखाने कि…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button