[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

रेप केस: एक्शन में प्रशासन, प्रिंसिपल सस्पेंड, एबीएसए अटैच

गाजीपुर। करे कोई, भरे कोई। कुछ ऐसा ही हो रहा है मरदह कंपोजिट स्कूल में नाबालिग छात्रा संग हुए रेप के मामले में। मामला सुर्खियों में आने के बाद हरकत में आए विभागीय अधिकारियों ने जहां स्कूल की प्रिंसिपल को सत्यवती कुशवाहा को निलंबित कर दिया है। वहीं एबीएसए डॉ. कल्पना को जिला मुख्यालय से अटैच कर दी गई हैं। उधर रेप के आरोपित एबीएसए के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

इसके साथ ही विभागीय अधिकारियों की निष्पक्षता पर भी सवाल उठने लगे हैं। सवाल यह कि इस पूरे मामले की सेंटर फोकस में एबीएसए हैं। बावजूद वह सिर्फ जिला मुख्यालय अटैच हुईं जबकि घटना से अनजान रहीं प्रिंसिपल सस्पेंड कर दी गईं।

आरोपित मुन्ना राम उर्फ डबलू एबीएसए का चालक रहा है। बल्कि वह उनके अति करीब भी हो गया था। फिर जिस कमरे में नाबालिग छात्रा से रेप हुआ, वह कमरा एबीएसए का आरामगाह था। उसमें उनके चहेते चालक के सिवाय और किसी की इंट्री नहीं थी। अपने आराम के पलों में खलल मान रहीं विभागीय चौकीदार विजय मल को भी वहां रहने से एबीएसए मना कर दी थीं। जाहिर है कि इसी सब से बेखौफ होकर उनका कामांध चालक अपनी अधिकारी की गैरमौजूदगी का फायदा उठाते हुए मासूम छात्रा को उस आरामगाह में ले गया था। यह सब उसने तब किया जब शुक्रवार की शाम स्कूल में छुट्टी हो चुकी थी और स्कूल की प्रिंसिपल सत्यवती कुशवाहा भी अपने घर लौट चुकी थीं। घटना की सूचना मिलने के बाद वह दोबारा स्कूल आई थीं।

छात्रा को दिया था प्रलोभन

एबीएसए के कुकर्मी चालक की निगाह स्कूल की कक्षा सात की उस छात्रा पर कई दिनों से नजर थी। वह उसे मोबाइल फोन उपलब्ध कराने का लालच देकर अपने जाल में फांसा था। छात्रा के स्वजनों को घटना की तब जानकारी मिली थी, जब वह घर लौट कर अपनी आपबीती सुनाई थी। छात्रा के पिता के तहरिर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की और वह क्षेत्र के बरेंदा मोड़ के पास शनिवार की दोपहर पौने 12 बजे पकड़ा गया। तलाशी में उसके कब्जे से मय कारतूस तमंचा भी बरामद हुआ। उसके पूर्व खुद पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी क्राइम सीन का जायजा लेने पहुंचे थे। एसएचओ मरदह विरेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित छात्रा की मेडिकल रिपोर्ट भी मिल गई है। गिरफ्तार चालक मुन्ना राम क्षेत्र के ही बरेंदा गांव का रहने वाला है। वह स्कूल के ही अध्यापक राजेश भारती की निजी गाड़ी चलाता था और राजेश भारती ने अपनी वह गाड़ी एबीएसए की सेवा में लगा दी थी।

…और बीएसए बोले

रात करीब साढ़े आठ बजे बीएसए हेमंत राव ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच के लिए उन्होंने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। रिपोर्ट दस अक्टूबर तक मिल जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। एक सवाल पर उन्होंने कहा कि मरदह एबीएसए को जिला मुख्यालय अटैच करने की सिफारिश की गई है।

यह भी पढ़ें—अरे! मुख्तार के बेटे को पुलिस…

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button