ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

रैली, जनसभा और रोड शो पर 22 तक रोकः डीएम

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव को लेकर गाजीपुर में रैली, जनसभा अथवा रोड शो पर रोक है। कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण यह कदम उठाया गया है। डीएम एमपी सिंह ने बताया कि इस आशय का आदेश 22 जनवरी तक प्रभावी रहेगा। डीएम एसपी रामबदन सिंह संग बुधवार को मीडिया से मुखातिब थे।

अधिकारी द्वय ने चुनाव व्यवस्था और आचार संहिता को लेकर लगभग सभी प्रमुख जानकारी दी। डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश के तहत गाजीपुर में कम से कम 70 फीसद मतदान कराने का लक्ष्य रखा गया है। इस क्रम में पिछले चुनावों में हुए मतदान का आंकड़ा देते हुए डीएम ने बताया कि वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में 55,  2017 विधानसभा चुनाव में 59 व 2019 के लोकसभा चुनाव में 58 फीसद मतदान हुआ था। उनमें भी सबसे कम जमानियां विधानसभा क्षेत्र में मतदान हुआ। कम मतदान का बड़ा कारण महिलाओं में उदासीनता था। लिहाजा इस बार हर विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के लिए अलग से दो मतदान केंद्र बने हैं। यह वही मतदान केंद्र हैं जहां पुरुषों की अपेक्षा महिला मतदाता ज्यादा हैं। हर बूथ पर कोविड हेल्प डेस्क के साथ वोटर असिस्टेंट की भी सुविधा रहेगी। कोविड संदिग्ध मतदाता की बूथ जांच होगी।

डाएम ने बताया कि आयोग ने ऑनलाइन नामांकन की भी सुविधा उपलब्ध कराई है। इसके लिए वेब लिक उपलब्ध है। ऑनलाइन नामांकन कर उसका प्रिट आउट संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के यहां जमा करना होगा। शपथ पत्र, जमानत राशि जमा करने की भी ऑनलाइन सुविधा रहेगी। ऑफलाइन नामांकन कलेक्ट्रेट परिसर स्थित विधानसभा क्षेत्रवार अलग-अलग निर्धारित कक्षों में होगा।

एसपी रामबदन सिंह ने बताया कि निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए पुलिस विभाग ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। सीमावर्ती इलाकों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अराजक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है। आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी एफआइआर दर्ज हो रहा है। गाजीपुर में कुल लाइसेंसी 13 हजार 880 असलहों में  अब तक सात हजार 529 जमा करा लिए गए हैं।

यह भी पढ़ें–गहमर में चाकूबाजी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker