[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

अधेड़ किसान की हत्या की गुत्थी सुलझी!

भांवरकोल (गाजीपुर)। कुंडेसर में अधेड़ किसान रामविलास यादव (55) की हत्या की गुत्थी सुलझाने के करीब पुलिस पहुंच चुकी है। इस हद तक कि पुलिस को अब बस इसकी कड़ियां जोड़नी रह गई हैं।

हालांकि पुलिस अधिकृत तौर पर फिलहाल कुछ भी बताने से मना कर रही है लेकिन अन्य स्रोतों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की अब तक की तफ्तीश में यही बात सामने आई है कि यह हत्या आशनाई से ही जुड़ी है। रामविलास का गांव के ही एक अविवाहित और स्वजातीय युवती से संबंध थे। उसी बीच युवती बगल के गांव फखनपुरा के राजभर बिरादरी के युवक से भी जुड़ गई। यह बात रामविलास को नागवार लगी। रामविलास ने इसके लिए टोका-टाकी शुरू कर दी थी। करीब एक सप्ताह पहले रामविलास और उस युवक में कहासुनी हुई थी। तब उसने रामविलास को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। उसमें युवती और उसके परिवार वाले भी शामिल हो गए थे।

रामविलास बुधवार की देर शाम घर से अपने मिर्चे के खेत घूमने के लिए निकले लेकिन वह अपने पड़ोसी के दरवाजे पर आग तापने के लिए बैठ गए थे।

उधर योजना के मुताबिक युवती अपने पिता के फोन से रामविलास को कॉल की और उन्हें खेत की ओर आने को कही। रामविलास खेत के पास पहुंचे तब वहां पहले से मौजूद युवती के प्रेमी ने उनके चेहरे पर एक जोरदार घूंसा जड़ दिया। रामविलास अचानक इस हमले से लड़खड़ाए। फिर खुद को संभालते हुए खेत की मेढ़ पर बैठ गए। तब उस युवक ने पीछे से लोहे के रम्मे से उनके सिर पर जोरदार प्रहार किया। रामविलास वहीं ढेर हो गए। उसके बाद युवक वहां से भाग निकला। कुछ देर बाद रामविलास की मौत की पुष्टि के लिए युवती कई बार उनके फोन पर कॉल की लेकिन जब रामविलास की ओर से कोई जवाब नहीं मिला तब वह सभी मान लिए कि रामविलास की मौत हो चुकी है।

इस हत्या की गुत्थी सुलझाने में पुलिस को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ी। रामविलास के फोन के कॉल डिटेल्स से ही पूरी तस्वीर सामने आ गई।

मालूम हो कि रामविलास का शव गुरुवार की सुबह खेत के मेढ़ पर मिली थी। उसके बाद खुद पुलिस कप्तान रामबदन सिंह भी फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंचे थे लेकिन पोस्टमार्टम के लिए रामविलास के शव को कब्जे में लेने से उनके स्वजनों ने यह कहते हुए रोक दिया था कि पहले मौके पर खोजी कुत्ता बुलवाया जाए। आखिर में वाराणसी से खोजी कुत्ता लाया गया लेकिन वह रामविलास के शव से कुछ दूर सड़क तक ही पहुंच कर रुक गया। हैंडलर ने कई बार कोशिश की लेकिन कुत्ता सड़क से आगे नहीं बढ़ पाया। उसके बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजी।

यह भी पढ़ें—चुनावः डीएम बोले

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

 

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button