कहासुनी के बाद समझौता करने पहुंचे युवकों ने दो भाइयों को मारा चाकू

गाजीपुर। कहासुनी के बाद समझौता करने पहुंचे युवकों ने दो भाइयों को चाकू मार दिया। उन्हें जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया है। घटना मंगलवार की रात गहमर गांव की पट्टी परमा राय में हुई।
इस मामले में जख्मी भाइयों की मां मंजू देवी की तहरीर पर नामजद तीन हमलावरों में मोहन शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वह जमानियां कोतवाली के गांव कसेरा का रहने वाला है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त चाकू भी बरामद हुआ है।
हमलावर युवकों से एक दिन पहले दोनों भाइयों आकाश सिंह (18) तथा आशीष सिंह (20) से फोन पर गाली गलौज हुआ था। फिर सुलह के लिए वह युवक उनके घर पहुंचे। जहां बात फिर बिगड़ गई। तब युवकों में एक चाकू से उन पर हमला कर दिया। दोनों भाइयों की चीख पुकार सुन उनके स्वजन घर से बाहर निकले। तब हमलावर युवक भाग गए। फरार दो हमलावर विक्की सिंह तथा सचिन सिंह गहमर की ही पट्टी खेमन राय के रहने वाले हैं।