[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

…पर सुनीता सिंह को अपनी उम्मीदवारी पर पूरा भरोसा !

गाजीपुर। जमानियां विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के टिकट के दावेदारों की फेहरिस्त भले लंबी हो लेकिन मौजूदा पार्टी विधायक सुनीता सिंह अपनी उम्मीदवारी को लेकर पूरी तरह आश्वस्त नजर आ रही हैं।

उधर टिकट के दूसरे दावेदार अपनों के बीच पार्टी में ऊपर के नेताओं तक खुद की पहुंच, प्रभाव के बूते टिकट मिलने के दावे तक ठोक रहे हैं। साथ ही क्षेत्र में अपनी लोकप्रियता के बल पर जीत भी हासिल कर लेने का दम भर रहे हैं। यह दावेदार अपना टिकट पक्का कराने के लिए पार्टी के क्षेत्रीय मुख्यालय वाराणसी, प्रदेश मुख्यालय लखनऊ, राष्ट्रीय मुख्यालय दिल्ली की दौड़ भी लगा रहे हैं। उस दौड़ में वह बड़े नेताओं के लपक कर चरणवंदन में भी रंचमात्र कोताही नहीं बरत रहे हैं। लगे हाथ पूर्व में दिए गए अपने आवेदन संग भारी भरकम बॉयोडाटा की कॉपी भी उन नेताओं को पकड़ाना नहीं भूल रहे हैं। फिर अपने ‘बंदों’ को फोन कर नेताओं से अपनी हुई मुलाकात का वृतांत सुनाने से भी नहीं चूक रहे हैं। यहां तक कि नेताजी के बोल, देहभाषा (बॉडी लैंगवेज) भी बता रहे हैं। वह सब सुन उनके उत्साहित बंदे भी चट्टी, चौराहों पर पहुंच कर मौजूदा विधायक का पत्ता साफ और अपने ‘भईया’ का टिकट फाइनल कर दे रहे हैं।

इधर मौजूदा विधायक सुनीता सिंह दावेदारों की धमाचौकड़ी से बेपरवाह होकर क्षेत्र में जमी हैं। बल्कि जनसंपर्क अभियान तेज कर दी हैं। वह लगभग सुबह घर छोड़ दे रही हैं और गांव-गांव, गली-गली, सड़क-सड़क घूम कर लोगों से मिल रही हैं। संजीदे लोगों से खुद की पहल पर क्षेत्र में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से चर्चा कर रही हैं तो अति दलितों, अति पिछड़ों, गरीबों के बीच सरकार की योजनाओं खासकर प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना तथा प्रधानमंत्री आवासीय योजना की बात उठा रही हैं।

यह भी पढ़ें–वाकई! नेताजी मारेंगे पलटी

 ‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button