शादी से इन्कार पर मंगेतर का कातिलाना हमला

गाजीपुर। शादी से इन्कार पर तिलमिलाया मंगेतर युवती पर चाकू से कातिलाना हमला कर भाग गया। यह वहशियाना वारदात सैदपुर कोतवाली क्षेत्र की है। हमले में जख्मी युवती उसी क्षेत्र के गैबी गांव की है और रामकरन डिग्री कॉलेज सिधौना में बीए अंतिम वर्ष की छात्रा है। हमलावर मंगेतर अजय मौर्य अब पुलिस की गिरफ्त में है। वह उसी क्षेत्र के शेखपुर गांव के रहने वाले जन अधिकार पार्टी के सैदपुर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रामापति मौर्य का बेटा है और कृष्ण सुदामा कॉलेज, कैथी में डीफार्मा का छात्र है। युवती का इलाज बीएचयू ट्रामा सेंटर में चल रहा है। जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है।
पुलिस की पूछताछ में हमलावर मंगेतर ने बताया कि वह दोनों फोन पर बातें करते थे। बातचीत के क्रम में उनके बीच खटास आ गई। वह युवती को सबक सिखाने का प्लान बना लिया। प्लान के मुताबिक सोमवार की सुबह युवती को अपने कॉलेज पहुंचने को कहा। युवती अपनी साइकिल से कॉलेज पहुंची। मारकंडेय महादेव का दर्शन-पूजन के बहाने युवती की साइकिल कॉलेज के सामने खड़ी करवा दिया और उसको अपनी कार में बैठा लिया। उसके बाद रजवारी पुल पार कर हवाई पट्टी के पास पहुंचकर कार रोका और फोन पर हुई खुन्नस वाली बात उभार दिया। उसको लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। उसी बीच युवती शादी करने से ही मना कर दी। उसके बाद तो अजय एकदम से तिलमिला गया और साथ लाए चाकू से कई वार कर युवती को लहूलुहान कर दिया। फिर मौके पर ही उसे छोड़कर मय कार भाग गया। तब सुबह के करीब 11 बज रहे थे।
उधर युवती की उसके फोन से पहचान होने के बाद सैदपुर पुलिस उसे सीएचसी सैदपुर ले आई। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे बीएचयू ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। कुछ ही देर बाद युवती के भाई की तहरीर पर सैदपुर पुलिस हत्या का प्रयास का मामला दर्ज कर हमलावर अजय मौर्य को गिरफ्तार कर ली। एसएचओ सैदपुर टीबी सिंह के मुताबिक घटना में प्रयुक्त हमलावर की कार जब्त हो गई है।