ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सपाः सिबगतुल्लाह के कारखासों का दबदबा, अब वाजिद को प्रदेश कमेटी में जगह

गाजीपुर। सपा में पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के आने के बाद पार्टी संगठन में उनके ‘कारखासों’ को जगह मिलती जा रही है। प्रदेश नेतृत्व ने अब अब्दुल वाजिद सिद्दीकी को अल्पसंख्यक सभा का प्रदेश सचिव बनाया है।

वाजिद भावरकोल ब्लॉक के जाने-पहचाने सियासी चेहरे हैं। अपने क्षेत्र के हर वर्ग में उनकी खुद की पकड़ है। वह अंसारी परिवार के बेहद करीबी हैं और अपनी ग्राम पंचायत फखनपुरा के कई साल तक प्रधान भी रहे हैं। लिहाजा वह अपने क्षेत्र में वाजिद प्रधान के नाम से जाने जाते हैं। बीते 17 नवंबर को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने अपनी विजय यात्रा के चौथे चरण की शुरुआत फखनपुरा से ही की थी। उस मौके पर उनकी हुई जनसभा की सफलता में वाजिद प्रधान भी अहम किरदारों में एक थे। उसी सियासी कामयाबी से अब सपा की अल्पसंख्यक सभा में उन्हें मिली प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी को कुछ लोग जोड़ रहे हैं लेकिन पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी के करीबी इसके पीछे अपने नेता की पैरवी मान रहे हैं। उनकी इस बात में इस लिए भी दम लगता है कि कुछ ही माह पहले सिबगतुल्लाह अंसारी की सपा में दोबारा वापसी के बाद से उनके कई करीबियों को पार्टी संगठन की मुहम्मदाबाद विधानसभा क्षेत्र इकाई से लगायत जिला कमेटी तक में अहम पद मिले हैं।

समाजवादी अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकील नदवी ने बुधवार को वाजिद को अपने संगठन का प्रदेश सचिव मनोनीत किया। इस मनोयन के बाद बाद अब्दुल वाजिद का पहली बार घर वापसी संभवतः 31 दिसंबर को होगी और उस मौके पर उनके स्वागत की समर्थकों ने जोरदार तैयारी की है।

यह भी पढ़ें–…और पूर्व सांसद कहिन

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker