[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

नगर पालिका ने दी बड़ी राहत, स्व-कर में 50 फीसद की कटौती

गाजीपुर। नगर पालिका परिषद ने बुधवार को नागरिकों को बड़ी राहत दी। गृह-जल स्व-कर में 50 फीसद और व्यवसायिक भवन कर को 12 से घटाकर छह गुना पर ला दी है। इस घटोतरी का निर्णय परिषद की बैठक में हुआ। बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन सरिता अग्रवाल ने की।

बैठक के बाद चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद अग्रवाल ने यह जानकारी दी। साथ ही वह यह भी स्पष्ट किए कि कटौती से पहले के स्व-कर की दर पर गृह-जल और व्यवसायिक भवनों के कर जमा कर चुके भवन मालिकों को नई दर के हिसाब से समायोजन का लाभ मिलेगा।

श्री अग्रवाल ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2011-12 में तत्कालीन बसपा सरकार नगर की जनता पर स्व-कर की व्यवस्था देकर भारी बोझ लाद दी थी। तब से इस स्व-कर की दरों में 50 फीसद की कटौती की मांग हो रही थी। नगर पालिका परिषद की बैठक में इस आशय का प्रस्ताव भी पारित किया गया लेकिन बसपा के जाने के बाद आई सपा सरकार ने भी जनता की इस मांग को अनसुना की। नतीजा यह रहा कि स्व-कर की दर अत्यधिक होने के कारण अधिकतर भवन मालिकों ने कर जमा करना ही छोड़ दिया। उसका सीधा असर नगर पालिका की आय पर पड़ रहा था। अन्य नगर निकायों की तुलना में गाजीपुर नगर पालिका में स्व-कर की दर अत्यधिक थी। एक सवाल पर श्री अग्रवाल ने साफ कहा कि स्व-कर में कटौती के निर्णय को सन्निकट विधानसभा चुनाव से जोड़ना सरासर गलत है। सच्चाई यही है कि प्रदेश की भाजपा सरकार के कहने पर जनहित में लिया गया यह निर्णय है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से लिया गया यह निर्णय ऐतिहासिक है।  बैठक में सभासद सर्वश्री निर्गुणदास केशरी, अर्जुन सेठ, समरेन्द्रनाथ सिंह, अमरनाथ दूबे, कुंवर बहादुर सिंह, अनिल वर्मा, वंदना मौर्य, सारिका राय, संजय कटियार, सोमेश मोहन राय, कमलेश श्रीवास्तव, अनिता देवी, इशरत जहां, शफकतुल्लाह, सुशील वर्मा, हरिलाल गुप्त, संतोषी देवी, परवेज अहमद, धीरेन्द्र यादव, आसमा खातून, अमीना खातून, नेहाल अहमद, गोपाल वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, सुशील वर्मा, रूबी यादव, संजय राम, कमलेश बिन्द, संजय कुमार के अलावा ईओ लालचंद सरोज, जेई सिविल विवेक बिंद, जेई जल पूजा सिंह आदि उपस्थित थे। स्व-कर में कटौती के निर्णय के बाद सभासदों ने चेयरमैन तथा उनके प्रतिनिधि को बुके देकर और माल्यार्पण कर उनका अभिनंदन भी किया।

यह भी पढ़ें– आंय ! राजभर की नहीं होगी बोहनी

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button