ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा
पूर्वांचल विश्वविद्यालय: बैक पेपर परीक्षा टली

गाजीपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की श्रेणी सुधार तथा बैक पेपर की परीक्षा टल गई है। यह जानकारी स्वामी सहजानंद कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. वीके राय ने दी है।
पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक के हवाले से प्रिंसिपल ने बताया कि 26 एवं 27 नवंबर को होने वाली परीक्षा अब 27 तथा 28 दिसंबर को होगी जबकि 29 नवंबर की परीक्षा यथावत कार्यक्रम के अनुसार होगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज में जिले के कुल 32 कॉलेजों की यह परीक्षा संपादित होनी है। इसके लिए परीक्षा समिति तथा आंतरिक उड़ाका दल गठित की गई है।
27 को बंद रहेगा पीजी कॉलेज
गाजीपुर। पीजी कॉलेज में 27 नवंबर को पठन-पाठन नहीं होगा। यह जानकारी प्रिंसिपल डॉ. राघवेंद्र पांडेय ने दी है। बताया है कि 28 नवंबर को प्रस्तावित टीईटी परीक्षा की तैयारी के बाबत यह निर्णय किया गया है।
यह भी पढ़ें—एमएलसी चुनावः चंचल बनाम सानंद !
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]