धरम-करम

हथियाराम के पीठाधीश्वर स्वामी भवानीनंदन यतिजी महाराज पहुंचेंगे सादात

सादात (गाजीपुर)। सिद्धपीठ हथियाराम के पीठाधीश्वर एवं जूना अखाड़ा के वरिष्ठ महामंडलेश्वर स्वामी भवानीनंदन यति जी महाराज 14 फरवरी की सुबह 11 बजे सादात पहुंचेंगे। पीठाधिपति सर्वप्रथम वरिष्ठ भाजपा नेता शिवानन्द सिंह मुन्ना के नवीन प्रतिष्ठान परिधि साड़ी घर का फीता काटकर उद्घाटन करेंगे। ततपश्चात वह ऑपरेशन कराकर लंबे समय से बेडरेस्ट पर चल रहे पत्रकार कमल किशोर के आवास पर पहुंचकर कर शिष्य-श्रद्धालुओं को आशीर्वाद प्रदान करेंगे। इस अवसर पर पीठाधिपति का अभिनंदन होगा।

यह भी पढ़ें–मंत्रीजी सहेड़ी आएंगे

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button