समाज के लिए सोशल मीडिया पर अपशब्द लिखने को लेकर ब्राह्मण खफा, कासिमाबाद थाने में दी तहरीर

गाजीपुर। सोशल मीडिया पर किसी दिनेश भास्कर की आईडी से अपने समाज के लिए आपत्तिजनक बातें पोस्ट करने पर ब्राह्मण बेहद गुस्से में हैं। राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ के बैनर तले समाज के लोग शनिवार को कासिमाबाद थाने पर पहुंचे और तहरीर दिए।
तहरीर में दिनेश भास्कर के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने का आग्रह किए और इसे जातीय नफरत फैलाने की साजिश करार दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो जातीय उन्माद की घटना के लिए प्रशासन जिम्मेदार होगा। तहरीर के साथ बतौर सबूत सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए कंटेंट का स्क्रीन शॉट की फोटो कॉपी भी दी।
तहरीर देने वालों में सुमन पांडेय प्रधान, विक्रमादित्य पांडेय, मृत्युंजय मिश्र, प्रेम शंकर मिश्र, संजय पांडेय, सोनू दूबे, सोनू पांडेय, मिंटू पांडेय, मनोज उपाध्याय, सुरेश उपाध्याय, दीपक मिश्र, मनीष पाठक,जितेंद्र मिश्र, ऋषिकेश मिश्र आदि प्रमुख थे।