ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
ब्रजेश पाठक 16 को आएंगे

गाजीपुर। प्रदेश सरकार के विधायी-न्याय एवं ग्रामीण अभियंत्रण मंत्री ब्रजेश पाठक वाराणसी से 16 फरवरी की सुबह 11 बजे करैला सहेड़ी (नवपुरवा रामजानकी मंदिर के बगल में) यूथ रूलर एंटरप्रेन्योर फाउंडेशन के चेयरमैन संजय शेरपुरिया की ओर से आयोजित सेंटर एक्सेलंस भूमि पूजन कार्यक्रम और लघु फिल्म एक नई दिशा के विमोचन समारोह में भाग लेंगे। उसके बाद दोपहर साढ़े 12 बजे वाराणसी के लिए रवाना हो जाएंगे।