पीजी कॉलेजः कार्यभार ग्रहण किए नए प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र पांडेय

गाजीपुर। पीजी कॉलेज के नए प्राचार्य डॉ. राघवेंद्र कुमार पांडेय ने मंगलवार को विधिवत पदभार ग्रहण कर लिया। अपने पहले उद्बोधन में डॉ. पांडेय ने कॉलेज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की अपनी प्रतिबद्धता जताई।
उन्होंने कहा कि उनका पूरा प्रयास रहेगा कि कॉलेज शिक्षा जगत में रोल मॉडल के तौर पर उभरे। नई शिक्षा नीति के तहत नई शोध परियोजनाओं को लाने का प्रयास होगा। साथ ही कॉलेज यूजीसी,आईसीएआर, आईसीएसएसआर, आईसीएचआर जैसी संस्थाओं के साथ समन्वय बनाकर शिक्षा शोध को बढ़ावा देने का काम किया जाएगा। नैक की ग्रेडिंग को बेहतर करके ए श्रेणी की तक ले जाने का प्रयास किया जाएगा। अंत में डॉ. पांडेय कॉलेज संस्थापक सचिव स्व. राजेश्वर प्रसाद सिंह और वर्तमान सचिव अजीत कुमार सिंह के प्रति कृतज्ञता जाहिर किए।
प्रबंध समिति के प्रतिनिधि के तौर पर संयुक्त सचिव कृपाशंकर सिंह तथा सदस्य प्रबंध समिति शशिकांत राय ने नए प्रिंसिपल को पदभार ग्रहण कराया और बुके भेंट किया। इस मौक़े पर मौजूद कॉलेज परिवार के चीफ प्रॉक्टर डॉ. दिनेश कुमार सिंह, डॉ. एसडी सिंह परिहार, डॉ. एसएन सिंह, डॉ. रविशंकर सिंह, डॉ. प्रतिमा सिंह, डॉ. अरुण यादव, डॉ. सुनील कुमार, डॉ. योगेश, डॉ. रामदुलारे, डॉ. उषा भारती, डॉ. रागिनी अहिरवार, डॉ. सुनील शाही, डॉ. अंजनी कुमार गौतम, डॉ. रविशेखर, डॉ. आईआर पाठक, डॉ. पीयूस कांत सिंह, डॉ. अवधेश सिंह, डॉ. मयंक श्रीवास्तव, डॉ. आबिद अंसारी, डॉ. कृष्ण कुमार पटेल, अनिल पांडेय, संजय श्रीवास्तव,सिकंदर कुशवाहा, अरुण सिंह, आशीष सिंह, प्रदीप सिंह, अमितेश सिंह आदि ने भी माल्यार्पण कर स्वागत किया।
…और डॉ.राघवेंद्र दूसरे ‘पराक्रमी’ प्रिंसिपल
डॉ.राघवेंद्र पांडेय गाजीपुर के सबसे प्रतिष्ठित पीजी कॉलेज के दूसरे प्रिंसिपल हैं, जो प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग से सीधे चयनित होकर यह पद हासिल किए हैं। आयोग से साल 2001 में चयनित प्रिंसिपल डॉ.एएन सिंह थे। उनके पहले और बाद के प्रिंसिपल वही लोग रहे, जिन्होंने कॉलेज प्रबंध समिति की ‘परिक्रमा' कर यह पद प्राप्त किए। प्रदेश उच्चतर शिक्षा आयोग की ओर से इसी साल अगस्त में चयनित प्रिंसिपल की मेरिट सूची में डॉ.राघवेंद्र पांडेय का 11वां स्थान था। इसके पूर्व वह पीजी कॉलेज में ही रक्षा अध्ययन विभाग में पदस्थापित रहे हैं। अध्यापन के क्षेत्र में कई प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित डॉ.राघवेंद्र पांडेय मूलतः बलिया जिले के रहने वाले हैं। अब तक इनके 21 से अधिक शोध पत्र, छह पुस्तकें प्रकाशित हैं और 30 से अधिक राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में वह अपने शोध पत्र प्रस्तुत कर चुके हैं। इनकी पत्नी डॉ. सुनीता पांडेय महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी में रजिस्ट्रार हैं।