फखनपुरा रैली से पहले ही सपाइयों का पुलिस संग हो गया दो-दो हाथ

गाजीपुर। अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रस्तावित फखनपुरा रैली में प्रशासन की अड़ंगेबाजी से खफा सपाइयों का मंगलवार को पुलिस बल से दो-दो हाथ हो गया।
प्रशासन के रवैये को लेकर सपा नेता होटल राही में मीडिया से मुखातिब थे। उसके बाद वह फखनपुरा में नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के प्रतीकात्मक उद्घाटन करने फखनपुरा के लिए निकले लेकिन पहले से ही अलर्ट पुलिस बल ने उनकी गाड़ियों को वहीं रोक दिया। यहां तक कि कुछ ही दूरी पर ट्रैक्टर ट्रॉलियों के जरिये हाइवे पर बैरिकेडिंग भी कर दी थी। सपा नेताओं ने पुलिस बल से गुत्थम-गुत्था और धक्का-मुक्की कर अपनी राह निकलने की भरसक कोशिश की लेकिन पुलिस बल ने किसी भी सूरत में उनकी गाड़ियों को निकलने नहीं दिया। तब सारे नेता पैदल ही चल पड़े और पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में पहुंच कर बैठ गए।
सपा नेताओं में जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, प्रदेश सचिव राजेश कुशवाहा के अलावा विधायक डॉ. विरेंद्र यादव, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह, पूर्व सांसद द्वय जगदीश कुशवाहा तथा राधेमोहन सिंह, पूर्व विधायक सिबगतुल्लाह अंसारी, जैकिशन साहू, गोपाल यादव, अशोक बिंद, अरुण कुमार श्रीवास्तव, दिनेश यादव, डॉ. समीर सिंह, रामबचन यादव, मन्नू सिंह, चंद्रिका यादव, राहुल सिंह, रविशेखर विश्वकर्मा, भानू यादव, विजय बहादुर यादव, नस्सन खां, बजरंगी यादव, राकेश यादव, सुखपाल यादव, परवेज अहमद, द्वारिका यादव, जुम्मन, हरवंश यादव आदि प्रमुख थे।
…पर उन्होंने किया प्रतीकात्मक उद्घाटन
गाजीपुर। पुलिस जिला मुख्यालय पर भले ही सपा के बड़े नेताओं को रोकी लेकिन कुछ अति उत्साही युवा नेता जरूर फखनपुरा पहुंचने में कामयाब हुए। हालांकि वहां भी पुलिस बल मौजूद था और उन नेताओं को रोकना चाहा। बावजूद वह नेता नवनिर्मित पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर पुष्प वर्षा कर उसके प्रतीकात्मक उद्घाटन करके ही दम लिए। उनमें अभिषेक यादव, मन्नू अंसारी, विकाश यादव आदि प्रमुख थे।
मोदी से दोगुनी भीड़ जुटाने का दावा
गाजीपुर। होटल राही में मीडिया से मुखातिब सपा नेताओं ने दावा किया कि मंगलवार को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करने सुल्तानपुर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा से दोगुनी भीड़ 17 नवंबर को उनकी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की जनसभा में होगी। पार्टी की विजय रथ यात्रा प्रभारी एमएलसी सुनील यादव साजन तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय लाठर ने भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि विजय रथ यात्रा पर रोक लगवा कर सरकार फिर साबित कर दी है कि उसे संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं की कतई फिक्र नहीं है। वह सपा के पक्ष में बनते जा रहे जनमाहौल से बौखला गई है और विधानसभा चुनाव बाद इस तानाशाह सरकार की विदाई भी तय हो चुकी है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इसकी परिकल्पना और निर्माण कार्य की शुरुआत पूर्ववर्ती सपा सरकार में हुई थी लेकिन भाजपा सरकार इसे अपनी उपलब्धि बता कर खुद पीठ थपथपा रही है। उनका कहना था कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के निर्माण में पूर्व स्वीकृत मानक के विपरीत कार्य कर भाजपा सरकार लंबा घोटाला की है। फिर सरकार में लौटने के बाद सपा इसकी एक-एक पाई का हिसाब लेगी।
फखनपुरा में 11.30 पर लैंड करेगा अखिलेश का हेलीकॉप्टर
गाजीपुर। अखिलेश यादव अपने जनसभा स्थल फखनपुरा में 17 नवंबर की सुबह साढ़े 11 बजे हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। उसके बाद साढ़े 12 बजे विजय रथ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के रास्ते लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे। जनसभा में विधानसभा के नेता प्रतीपक्ष रामगोविंद चौधरी भी भाग लेंगे। वह सभा स्थल पर बलिया से सड़क मार्ग से पहुंचेंगे और अखिलेश यादव के साथ लखनऊ लौटेंगे।