पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन होते ही जयकारा लगाए भाजपाई

गाजीपुर। भाजपाइयों के लिए मंगलवार का दिन गौरवान्वित करने वाला था। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का सुल्तानपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही उद्घाटन किए कि सीधा प्रसारण देख रहे भाजपाइयों की तालियों की गड़गड़ाहट और भारत माता के जयकारे से पूरा जिला पंचायत सभागार गूंज उठा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन में गाजीपुर का नाम आने पर भी भाजपाई तालियां बजाने लगे। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिये गाजीपुर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली सीधे जुड़ गया है। यह एक्सप्रेस-वे गाजीपुर की तरक्की, खुशहाली का मार्ग प्रशस्त करेगा।
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के सीधा प्रसारण के लिए जिला पंचायत सभागार में बकायदा एलईडी टीवी की व्यवस्था की गई थी। इस मौके पर जिला पंचायत चेयरमैन सपना सिंह, नगर पालिका चेयरमैन सरीता अग्रवाल, प्रदेश सरकार की सहकारिता राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत, विधायक द्वय सुभाष पासी तथा सुनीता सिंह, एमएलसी विशाल सिंह चंचल सहित भाजपा नेता कृष्णबिहारी राय, सरोज कुशवाहा, ओमप्रकाश राय, प्रवीण सिंह, दया शंकर पांडेय, अवधेश राजभर, विनोद अग्रवाल, अखिलेश सिंह, पप्पू सिंह, अच्छेलाल गुप्त, शशिकांत शर्मा, कार्तिक गुप्त, शैलेश कुमार राम, साधना राय, गुलाम कादिर रायनी, राघवेंद्र सिंह, श्रीप्रकाश केसरी, अभिनव सिंह छोटू, विजय शंकर वर्मा, मनोज बिंद, विनीत शर्मा, दिलीप गुप्त, अमरेश गुप्त, कमलेश प्रकाश सिंह के अलावा डीएम एमपी सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त, अपर एसडीएम प्रतिभा तिवारी आदि उपस्थित थे।