ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

जमानियां के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिले सपा मुखिया

गाजीपुर। सपा मुखिया अखिलेश यादव विधानसभा चुनाव में भाजपा के विकास के मुद्दे का जवाब अपनी पूर्ववर्ती सरकार में हुए विकास कार्यों से देंगे। साथ ही चुनाव अभियान में संगठनात्मक तौर पर उनका पूरा फोकस बूथों पर रहेगा।

लखनऊ स्थित पार्टी मुख्यालय में रविवार की दोपहर खुद से मिलने पहुंचे जमानियां विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं से अखिलेश यादव ने कहा कि पार्टी की रीति-नीति व अपनी सरकार के कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुचाएं और पार्टी की सरकार बनवाएं। मौजूदा भाजपा सरकार के कार्यों की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह सरकार समाज के हर वर्ग का नुकसान कर रही है। समाज और प्रदेश को गर्त में पहुंचा दी है। इसके हटने में ही सबकी भलाई है।

कार्यकर्ताओं की अगुवाई कर रहे पार्टी की जमानियां इकाई के मीडिया प्रभारी तथा सभासद प्रमोद यादव ने बताया कि इस दौरान पार्टी मुखिया ने जमानियां विधानसभा क्षेत्र की बूथ, सेक्टर स्तर की संगठनात्मक गतिविधियों और वोटर लिस्ट की भी विस्तार से जानकारी ली और कार्यकर्ताओं का हौसला अफजाई करते हुए कहा कि वह अभी से चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उनका कहना था कि जब युवा शक्ति एकजुट होगी तभी बदलाव संभव होगा। कार्यकर्ता लक्ष्य बना लें कि विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों को भारी बहुमत से जीत दिला कर लखनऊ भेजना है।

प्रमोद यादव ने बताया कि आग्रह पर राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन सभी के साथ फोटो भी खिंचवाई। इस आत्मियता से हर कार्यकर्ता उनका और कायल हो गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष से मिलने वालों में पूर्व छात्र नेता अमरीश यादव, नगर अध्यक्ष इमरान खां सद्दाम, संजीत कुशवाहा, अभिषेक यादव, प्रभुनाथ, राकेश कुमार, बबलू यादव, गोलू यादव तथा बबलू सिंह थे।

यह भी पढ़ें–कृपया यात्रीगण ध्यान दें

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker