[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजशिक्षा

चित्रकलाः अनुभव, आकाश और शशांक अव्वल

बाराचवर(गाजीपुर)। आरएस कान्वेंट स्कूल में हुई चित्रकला प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। प्रतियोगिता तीन ग्रुप में हुई।

ग्रुप ए में कक्षा तीन के छात्र अनुभव मौर्य प्रथम रहे जबकि कक्षा एक के रितेश यादव दूसरे और कक्षा दो के फरदीन अहमद को तीसरा स्थान हासिल हुआ।

ग्रुप बी में कक्षा पांच के आकाश राजभर प्रथम, कक्षा छह की रागिनी कुमारी द्वितीय तथा कक्षा चार की अक्षता वर्मा तृतीय रही जबकि ग्रुप सी में कक्षा आठ के शशांक सिंह कुशवाहा को पहला स्थान मिला। कक्षा नौ की स्नेहा कुशवाहा दूसरे और कक्षा सात की ज्योति राजभर तृतीय स्थान पर रही।

प्रतियोगिता के सभी वर्गों में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले बच्चों को स्कूल प्रबंधक यशवंत सिंह ने प्रार्थना सभा स्थल पर प्रशस्ति पत्र के साथ मेडल देकर सम्मानित किया। उनका कहना था कि ऐसी प्रतियोगिताओं से बच्चों मे छिपी प्रतिभाओं को निखरने का अवसर मिलता है। इस मौके पर स्कूल परिवार के सदस्यों में कोऑर्डिनेटर दिनेश सिंह, जयप्रकाश, हरिओम आर्य, हृदयनारायण, अमर चौहान, दीपक कुमार, रवींद्र यादव, सुमन कुशवाहा, काजल सिंह, आंशु सिंह, पूजा उपाध्याय, अनामिका सिंह आदि मौजूद थे।

यह भी पढ़ें–पूर्व विधायक पर दाव लगाएगी बसपा !

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button