भाजपाः जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र की बैठक में नहीं पहुंचा एक भी मंडल अध्यक्ष!

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव सिर पर है लेकिन भाजपा संगठन में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिला नेतृत्व समूह के रवैये पर नीचे के कार्यकर्ताओं की नाराजगी जब तब किसी न किसी रूप में सामने आई ही रहती है। हालिया वाकया गुरुवार का है। जंगीपुर के आर्यन स्कूल में जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी पांच मंडल इकाइयों की बैठक आहूत थी लेकिन बैठक में एक भी मंडल अध्यक्ष नहीं पहुंचा जबकि वह बैठक 19 दिसंबर से प्रस्तावित जन विश्वास यात्रा की तैयारियों को लेकर थी।
बैठक में मंडल अध्यक्षों की नामौजूदगी संयोग नहीं था। पार्टी सूत्रों की मानी जाए तो उनका एक तरह से बैठक का बहिष्कार था और वह बहिष्कार यात्रा के लिए संगठन की ओर से जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए जिला महामंत्री प्रवीण सिंह बबुआ के रवैये के प्रति नाराजगी का परिणाम था। बैठक में जिला नेतृत्व समूह के चहेते टिकटार्थी जरूर सम्मान पहुंचे थे। प्रस्तावित जन विश्वास यात्रा हर विधानसभा क्षेत्रों में जाएगी। लिहाजा जंगीपुर के अलावा अन्य विधानसभा क्षेत्रों में भी तैयारी बैठकें आहूत थीं। गनीमत रही कि वहां जंगीपुर वाली नौबत नहीं आई।
इस यात्रा को लेकर पार्टी का शीर्ष नेतृत्व बेहद गंभीर है। यात्रा की तैयारियों के सिलसिले में जिला स्तरीय संचालन समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कार्यालय में हुईं। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों को जिम्मेदारियां वितरित कर उनके निर्वहन की अपेक्षा की गई। बैठक में यात्रा प्रभारी क्षेत्रीय उपाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल ने कहा कि अपनी जन विश्वास यात्रा के माध्यम से पार्टी जनता की अपेक्षाओं तथा आवश्यकताओं के प्रति केंद्र एवं प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व के प्रति आमजन के हृदय में जिस विश्वास का भाव स्थापित हुआ है, उससे अन्य राजनीतिक दल विचलित हैं। क्षेत्रवाद एवं जातिवाद की राजनीति करने वाले आज असहाय एवं बेबस हो गए हैं।
यात्रा के सह संयोजक क्षेत्रीय मंत्री आशीष सिंह ने बैठक वृत्त लेते हुए तैयारियों की समीक्षा की। बैठक के अंत में जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने आभार जताया।
बैठक में क्षेत्रीय उपाध्यक्ष सरोज कुशवाहा, जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय, दयाशंकर पांडेय, अखिलेश सिंह, रामनरेश कुशवाहा, सोमारू चौहान, विनोद अग्रवाल, श्यामराज तिवारी, संकठा मिश्र, सुरेश बिंद, मीडिया प्रभारी शशिकांत शर्मा, डॉ. प्रदीप पाठक, जेपी चौरसिया, साधना राय, रासबिहारी राय, सुमित तिवारी, कार्तिक गुप्त, राजन प्रजापति, समरेंद्र सिंह, अर्जुन सेठ, अजीत सिंह, किरन सिंह, रामेशवर तिवारी, अजय कुशवाहा आदि थे।