ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निलंबित करने का आदेश

गाजीपुर। पशु आश्रय स्थल एवं सहभागिता योजना की गुरुवार को समीक्षा बैठक में डीएम एमपी सिंह बेहद तल्ख दिखे। बिरनो एवं सदर ब्लॉक के गो आश्रय स्थलों में पशु पालकों के दिसंबर 2019 से भुगतान रोके जाने की जानकारी होने पर वह एकदम से तिलमिला गए। उन्होंने पशु चिकित्साधिकारी विनोद कुमार एवं हरिवंश सिंह से जवाब तलब किया और पशु चिकित्सालय के लेखाकार अभिषेक राय के असंतोषजनक कार्य पर नाराजगी व्यक्त करते हुए उनके स्थानांतरण के लिए स्वयं बैठक में ही मंडल स्तरीय विभागीय अधिकारी को फोन लगा कर दिए। उन्हें बताया गया कि लेखाकार गाजीपुर में पिछले सात वर्षों से तैनात हैं।

डीएम ने सख्त निर्देश दिया कि जनपद में जितने भी पशुपालक हैं उनको अगले तीन दिनों में माह अक्टूबर 2021 तक के भुगतान प्रत्येक दशा में कर दिया जाए। वरना सभी गैर चतुर्थ श्रेणी विभागीय कर्मचरियों के वेतन रोक दिए जाएंगे और संबंधित के विरूद्ध एफआईआर दर्ज होगी।

डीएम ने आदेशित किया कि सहभागिता योजना में समस्त पशु चिकित्साधिकारी अपने क्षेत्रों में प्रत्येक सप्ताह सत्यापन कर रिपोर्ट अनुमोदन के लिए फाईल बनाकर भेजेंगे।

बैठक में गैर हाजिर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के बारे में बताया गया कि वह 14 दिनों से बगैर सूचना लापता हैं। उनका फोन भी बंद है। डीएम ने आदेश दिया कि उनका 15 दिनों का वेतन अदेय करते हुए शासन को निलंबन की कार्रवाई की जाए। राइफल क्लब में हुई इस बैठक में विभागीय अधिकारियों के अलावा सभी बीडीओ भी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें–चेयरमैन की यह कैसी पहल

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker