जयप्रकाश नगर में चेयरमैन ने किया नलकूप का शिलान्यास

गाजीपुर। नगर के गोराबाजार, तौलघर, पुलिस लाइन, नवोदय विद्यालय, आरटीआई चौराहा आदि इलाके के लोगों को पेयजल की समस्या से शीघ्र ही निजात मिलेगी। नगर पालिका परिषद चेयरमैन सरिता अग्रवाल की पहल पर प्रदेश सरकार की हर घर को पानी योजना के तहत वार्ड आठ के जय प्रकाश नगर में ट्यूबवेल को मंजूरी मिली है। इसका शिलान्यास गुरुवार को खुद चेयरमैन के हाथों हुआ।
इस मौके पर चेयरमैन प्रतिनिधि विनोद कुमार अग्रवाल ने बताया कि बहुत दिनों से उस इलाके के लोग पेयजल की समस्या से जूझ रहे थे। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए ट्यूबवेल मंजूर कराया गया। बताए एक माह में यह ट्यूबवेल चालू हो जाएगा। इसके निर्माण पर करीब 37 लाख रुपये की लागत आएगी। निर्माण की जिम्मेदारी जल निगम को सौंपी गई है।
शिलान्यास समारोह में नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी लालचंद्र सरोज, जल निगम के अधिशासी अभियंता राजेश कुमार, अवर अभियंता नारद राम, नगर पालिका के अवर अभियंता विवेक कुमार बिंद के अलावा रफीउल्लाह खान, पूजा सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्त, सभासद व सभासद प्रतिनिधि अशोक मौर्य, शेषनाथ, कमलेश बिंद, संजय कुमार, दिग्विजय पासवान, परवेज अहमद, संजय कटियार, अजय कुशवाहा, अजय गुप्त, हेमंत त्रिपाठी, कमलेश सिंह, भानु केशरी, अनूप सिंह सहित पालिका के अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे।
…और अपना जन्मदिन ऐसे मनाए पूर्व चेयरमैन
गाज़ीपुर। नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन विनोद कुमार अग्रवाल ने बुधवार को अपना 61वां जन्मदिन कुछ अलग अंदाज में मनाए। वह सपत्निक गोपाल कृष्ण गौशाला, रौजा तथा नगर पालिका के गौशाला पहुंचे और गौ माताओं की सेवा कर उन्हें गुड़ खिलाए। फिर जिला महिला चिकित्सालय पहुंच कर रोगियों को फल वितरण किए। इस मौके पर श्री अग्रवाल ने कहा कि मानव का जीवन समाज की सेवा के लिए होता है। उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से करना चाहिए। उन्होंने युवकों से आग्रह करते हुए कहा कि निर्वाचन आयोग के चल रहे अभियान के तहत अपने नाम मतदाता सूची में अवश्य अंकित कराएं।