ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन

मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना: पंडित मंत्रोच्चारण तो काजी पढ़े खुत्बा

गाजीपुर। शहर के रॉयल पैलेस बंशीबाजार में बुधवार को जहां विवाह के मंत्रोच्चारण गूंजे। वहीं काजी ने खुत्बे पढ़े। मौका था बुधवार को रॉयल पैलेस बंशीबाजार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत आयोजित कार्यक्रम का। इस मौके पर कुल 99 जोड़े हमसफर बने। इनमें दो मुस्लिम जोड़े भी शामिल थे।

इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत चेयरमैन सपना सिंह, नगर पालिका चेयरमैन सरीता अग्रवाल तथा सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर किया। नव विवाहित जोड़ों को डीएम एमपी सिंह, डीडीओ भूषण कुमार, डीएसओ पूर्णेंदु कुमार, जिला विज्ञान अधिकारी अखिलेश जायसवाल, एसडीएम सदर अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद  दिया।

परिणय सूत्र में बंधे जोड़ों में सर्वाधिक 23 बिरनो ब्लॉक के थे। इनके अलावा कासिमाबाद 20, मनिहारी 13, मरदह दस, भांवरकोल सात, रेवतीपुर, देवकली, बाराचवर तथा सदर चार, जखनियां एवं मुहम्मदाबाद तीन, करंडा दो, और गाजीपुर नगर एवं सादात ब्लॉक का एक जोड़ा था। योजना के तहत हर जोड़े पर कुल 51 हजार रुपये की रकम सरकार खर्च करती है। उसमें अनुदान के रूप में कन्या के खाते में 35 हजार रुपये हस्तांतरित किए जाते हैं। दस हजार रुपये के उपहार स्वरूप नवदंपति को सामान दिए जाते हैं जबकि छह हजार रुपये समारोह में सजावट और खानपान पर खर्च होता है।

यह भी पढ़ें—कोचिंग संचालक निकला पत्नीहंता

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker