[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

पूर्वांचल में विकास कार्यों के लिए मनोज सिन्हा को याद करेंगी कई पीढ़ियां: राधामोहन सिंह

गाजीपुर। मनोज सिन्हा के गाजीपुर सहित पूर्वांचल में रेल के क्षेत्र में किए गए विकास कार्यों को भाजपा का राष्ट्रीय नेतृत्व भी बड़ी उपलब्धि मानता है।

बुधवार को एक दिवसीय दौरे पर गाजीपुर आए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह ने गाजीपुर सहित पूर्वांचल में रेलवे सहित विकास के अन्य कार्यों की चर्चा करते हुए मनोज सिन्हा की मुक्तकंठ से  सराहना की। कहे कि श्री सिन्हा का यह योगदान पूर्वांचल के लिए वरदान है और इनके लिए आनेवाली कई पीढ़ियां मनोज सिन्हा को याद करेंगी।

राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पार्टी कार्यालय में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि थे। कहे कि यह पहला मौका है जब पार्टी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव में पूरी दमदारी से लड़ी और प्रदेश के 75 में 67 जिला पंचायतों में चेयरमैन की कुर्सी पर काबिज हुए। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में आधा से अधिक पार्टी के कॉडर हैं। पार्टी की इस बड़ी सफलता के पीछे सबका साथ सबका सम्मान और सबका विकास कि नीति है। विरोधी दलों पर कटाक्ष करते हुए भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ने कहा कि उन दलों में सर्वोपरि परिवार है। उन दलों के नेता दिन के पहर देश, समाज को लेकर खूब निक-निक बतियाते हैं। सार्वजनिक मंचों पर भी उनका ऐसा ही राग होता है लेकिन शाम ढलते ही वह सिर्फ अपने परिवार की तरक्की, खुशहाली की योजना बनाने में जूट जाते हैं। इन दलों ने शुरू से पूर्वांचल की अनदेखी की लेकिन भाजपा के मनोज सिन्हा को मौका मिला तो पूर्वांचल में विकास की शुरुआत हुई और अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के एजेंडे में पूर्वांचल सबसे ऊपर है। योगी आदित्यनाथ को सराहते हुए श्री सिंह ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश अपराध मुक्त हो चुका है। इस प्रदेश के लोग भय मुक्त जीवन जी रहे हैं और यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्ग निर्देशन में हो रहा है।

समारोह का शुभारंभ पं. दीन दयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन, माल्यार्पण और राष्ट्रीय गीत से हुआ। जिला पंचायत की चेयरमैन सपना सिंह और पार्टी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि को अंगवस्त्रम व पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

समारोह में मुख्य अतिथि तथा जिला प्रभारी कौशलेंद्र सिंह पटेल ने पार्टी की जिला पंचायत चेयरमैन सपना सिंह के अलावा सदस्यों तथा ब्लॉक प्रमुखों का अंगवस्त्रम तथा पुष्प गुच्छ भेंट कर अभिनंदन किया।

समारोह में विधायक सुनीता सिंह, नगरपालिका चेयरमैन सरीता अग्रवाल, सरोज कुशवाहा, कृष्णबिहारी राय, डॉ. शोभनाथ यादव, विजय शंकर राय, जितेंद्र नाथ पांडेय, विनोद अग्रवाल, अखिलेश सिंह, प्रवीण सिंह, दयाशंकर पांडेय, सरोज मिश्रा, पप्पू सिंह, अच्छेलाल गुप्त, आनंद राय मुन्ना, रुद्रा पांडेय, हरेंद्र यादव, सुमित तिवारी, प्रेमसागर राम, शशिकांत शर्मा, सुरेश बिंद, कार्तिक गुप्त, लालसा भारद्वाज आदि उपस्थित थे। नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों में अवधेश राय, राजन सिंह, रेखा भट्ट, राहुल राय, शशिप्रकाश सिंह, अभय प्रकाश सिंह, राजकुमार झाबर, श्रद्धा राय वगैरह भी थे। संचालन जिला महामंत्री ओमप्रकाश राय ने किया।

यह भी पढ़ें—पंडित पढ़े मंत्र तो काजी खुत्बा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button