क्रिकेट: एसीए ने लंका एकेडमी को 20 रनों से हराया

गाजीपुर। स्वामी सहजानंद कॉलेज मैदान पर चल रही टी-20 एनवाई गोल्ड कप प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को शशांक सिंह की शानदार बल्लेबाजी के बूते लंका एकेडमी ने एसीए एकेडमी को 20 रनों से पराजित किया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए लंका एकेडमी ने निर्धारित 20 ओवर में सभी विकेट गवां कर कुल 101 रन बनाया। उसमें सर्वधिक 34 रनों का योगदान शशांक सिंह का रहा। एसीए एकेडमी की ओर से सुमित तीन और आमिर ने दो विकेट लिए।
जवाब में एसीए एकेडमी की पूरी टीम 17 ओवर में ही मात्र 81 रन पर ढेर हो गई। उसमें दीपक 21 तथा सूरज के 18 रन शामिल रहे। लंका एकेडमी की ओर से शशांक पांडेय तथा राहुल कुमार ने तीन-तीन विकेट चटकाए। मैच के समापन पर लंका एकेडमी के शशांक सिंह को मुख्य अतिथि जिला पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि संजीव कुमार सिंह बॉबी ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। समापन समारोह में गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (जीडीसीए) अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह बंटी, क्रिकेट परफॉरमेंस सेंटर (सीपीसी) अध्यक्ष शास्वत सिंह, कोच रंजन सिंह, हेड कोच संजय राय के अलावा जीडीसीए के अन्य पदाधिकारी इमदाद हुसैन चांद, अनील कुमार राय, पूर्व क्रिकेटर मनोज तिवारी मन्नू, लवकुश आदि भी मौजूद थे।