[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूज

चचेरे भाई को बचाने में किशोर गंगा में डूबा

गाजीपुर। गंगा में डूब रहे अपने चचेरे भाई को बचाने की कोशिश में किशोर खुद डूब गया। घटना गहमर के नरवा घाट पर रविवार की सुबह हुई। रात पौने नौ बजे समाचार लिखे जाने तक किशोर राहुल  उपाध्याय (17) का पता नहीं चला था। वह गहमर के गंगाराम पट्टी के रहने वाले दिनेश उपाध्याय का इकलौता पुत्र है। दिनेश उपाध्याय सीआईएसएफ में सेवारत हैं। वह वाराणसी के किसी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष का छात्र है।

राहुल उपाध्याय अपने चचेरे भाई के साथ गंगा जल लेने के लिए नरवा घाट पर पहुंचा था। दोनों भाई गंगा जल लेने से पहले स्नान के लिए गंगा में उतरे। उसी बीच उसका चचेरा भाई डूबने लगा। उसे बचाने की कोशिश में राहुल खुद भी गहरे पानी में पहुंच कर डूबने लगा। घाट पर मौजूद अन्य लोग उन्हें बचाने के लिए पानी में उतरे। चचेरे भाई को तो बचा लिया गया लेकिन राहुल पानी के अंदर समा चुका था।

एसएचओ गहमर त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि पीएसी के जवानों के जरिये गहरे पानी में लापता किशोर को तलाशने का काम देर शाम तक चला लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। अब अगले दिन फिर उसकी तलाश होगी।

यह भी पढ़ें—क्रिकेट: शशांक का चला बल्ला और…

‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button