[the_ad_group id="229"]
ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

अब सपना सिंह को मेरा आशीर्वाद नहीं: ओमप्रकाश राजभर

गाजीपुर। सुभासपा अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ओमप्रकाश राजभर के लिए सपना सिंह अब ‘अछूत’ हो गई हैं।

मालूम हो कि जिला पंचायत सदस्य चुनाव में सपना सिंह सैदपुर प्रथम सीट से निर्दल उम्मीदवार थीं। उनके समर्थन में सुभासपा अध्यक्ष ने करीब छह सभाएं और जनसंपर्क किया था। तब उन्होंने सपना सिंह की प्रतिद्वंद्वीय सपा उम्मीदवार अंजना सिंह के बहाने उनके पति पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह तथा भाजपा के विरुद्ध खूब जुबानी बाण दागे थे। सामंतवादी और फिरकापरस्त ताकतों को परास्त करने के लिए सपना सिंह को वोट देने का आह्वान किए थे।

अब जबकि सपना सिंह जिला पंचायत चेयरमैन के चुनाव में भाजपा की उम्मीदवार बन चुकी हैं। इस सिलसिले में ‘आजकल समाचार’ ने सुभासपा अध्यक्ष ओमप्राकश राजभर से सवाल किया। उन्होंने कहा कि अब सपना सिंह की जीत के लिए उनका कोई आशीर्वाद नहीं है। बल्कि वह भाजपा की हार देखना चाहेंगे। बताए कि गाजीपुर सहित बलिया तथा वाराणसी में उनकी पार्टी के लोगों को हाईजैक कर भाजपा जिला पंचायतों के चेयरमैन की कुर्सी हथियाने में जुट गई है लेकिन भाजपा को अगले साल विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। गाजीपुर, बलिया, मऊ और वाराणसी में भाजपा विधानसभा की एक भी सीट जीत नहीं पाएगी।

हालांकि जिला पंचायत सदस्य चुनाव में सुभासपा का गाजीपुर में कोई अधिकृत उम्मीदवार जीत हासिल नहीं कर पाया था। यहां तक कि उनके निर्वाचन क्षेत्र जहूराबाद के भी सारे उम्मीदवार हार गए थे। रही बात सपना सिंह की जीत की तो वह ओमप्रकाश राजभर की उतनी मेहनत के बाद भी मात्र 31 वोट के फासले से वह कामयाब हो पाई थीं।

यह भी पढ़ें—जिला पंचायत: सभी पर्चे वैध

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button