ब्रेकिंग न्यूजराजनीति

…तब हार के डर से फिर जहूराबाद लौटे ओमप्रकाश राजभर !

गाजीपुर। सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर अब खुद वाराणसी के शिवपुर विधानसभा सीट से नहीं बल्कि गाजीपुर की जहूराबाद सीट से ही लड़ेंगे और उनके बेटे डॉ.अरविंद राजभर शिवपुर से किस्मत आजमाएंगे।

सुभासपा का सपा से गठबंधन है और इस गठबंधन में ओमप्रकाश राजभर उप मुख्यमंत्री के स्वंयभू दावेदार हैं। बावजूद ओमप्रकाश राजभर शिवपुर सीट से क्यों पलटे हैं जबकि शिवपुर से लड़ने का एलान वह खुद किए थे। उसके बाद से माना जा रहा था कि जहूराबाद से उनके बेटे लड़ेंगे लेकिन सोमवार को सुभासपा उम्मीदवारों की सूची आई तो एकदम उलट-पलट था। यानी ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद और डॉ. अरविंद राजभर शिवपुर से सुभासपा-सपा गठबंधन के बतौर उम्मीदवार होंगे। शिवपुर से उनका मुकाबला योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर से होना लगभग तय है। पिछले चुनाव में अनिल राजभर शिवपुर से ही लड़े थे। उनको पूरे एक लाख दस हजार 453 वोट प्राप्त हुए थे जबकि सपा के आनंद मोहन मात्र 56 हजार 194 वोटों पर ही रह पाए थे।

इधर पिछले चुनाव में ओमप्रकाश राजभर जहूराबाद सीट पर बसपा के कालीचरण राजभर के मुकाबले 16 हजार 31 वोट से जीत दर्ज कराए थे। उन्हें कुल 84 हजार 553 वोट मिले थे। तब सुभासपा का भाजपा से गठजोड़ था।

उस चुनाव के बाद योगी आदित्यनाथ की सरकार बनी तो ओमप्रकाश राजभर को मंत्रिपरिषद में कैबिनेट मंत्री का पद मिला लेकिन ज्यादा दिन तक उनकी भाजपा से निभ नहीं पाई और 2019 का लोकसभा चुनाव से पहले ही वह भाजपा से नाता तोड़ लिए।

उसके बाद भाजपा अपने नेता अनिल राजभर को ओमप्रकाश राजभर के विरुद्ध प्रमोट की। अनिल राजभर के जहूराबाद क्षेत्र में दौरे लगने लगे। सभाएं, सम्मेलन, रैलियां करने लगे। ओमप्रकाश राजभर के विरुद्ध बोलने का वह कोई मौका नहीं छोड़े। यहां तक कि पिछले चुनाव में जहूराबाद में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे कालीचरण राजभर को भाजपा में लाए।

ओमप्रकाश राजभर ने जब शिवपुर से चुनाव लड़ने का एलान किए तो यही माना गया कि वह वहां पहुंचकर अनिल राजभर से अपना राजनीतिक बदला साधेंगे लेकिन अब जबकि फिर जहूराबाद से उनका लड़ना तय हुआ है तो राजनीतिक हलके में चर्चा यही है कि वह अनिल राजभर से डरकर ऐसा किए हैं। हालांकि इस मसले पर वाराणसी में मीडिया से चर्चा में ओमप्रकाश राजभर ने कहा है कि जहूराबाद के अपने समर्थकों के दबाव में उन्होंने यह फैसला किया है। समर्थक इसके लिए जहूराबाद क्षेत्र के कासिमाबाद, बाराचवर तथा मरदह ब्लॉक में सत्याग्रह तक शुरू कर दिए थे। भूख हड़ताल पर बैठने तक की घोषणा कर दिए थे। ‘आजकल समाचार’ने  अपने स्रोतों से इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की लेकिन इसकी पुष्टि आखिर तक नहीं हुई।…तब लगता है कि योगी के मंत्री अनिल राजभर से डर कर उनके शिवपुर से पलटने वाली बात में दम है।

…पर सूची में जखनियां नहीं

सुभासपा की सोमवार को कुल पांच विधानसभा सीटों के लिए घोषित उम्मीदवारों में गाजीपुर की सुरक्षित सीट जखनियां नहीं है जबकि इस सीट पर सुभासपा के ही त्रिवेणी राम विधायक हैं। चर्चा है कि सुभासपा इस बार त्रिवेणी राम का टिकट काटेगी। इस चर्चा में कितना दम है यह तो आगे पता चलेगा लेकिन यह लगभग तय है कि सपा समझौते में जखनियां सीट सुभासपा के लिए छोड़ेगी।

यह भी पढ़ें– भाजपाः मनोज सिन्हा के इर्द-गिर्द…

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker