कोचिंग के लिए घर से निकली छात्रा का शव मिला

गाजीपुर। बहरिया थाने के मीरपुर गांव की छात्रा श्वेता (22) पुत्री दर्शन राम की मौत का मामला महज हादसा है। शनिवार की शाम उसका शव कोतवाली भुड़कुड़ा के तालगांव स्थित बेसो नदी के नटवा बाबा पुल के पास मिला था।
श्वेता शुक्रवार की सुबह अपने घर से साइकिल से जखनियां कोचिंग के लिए निकली थी लेकिन वक्त पर घर नहीं लौटी तब अनहोनी को लेकर सशंकित घरवालों ने भुड़कुड़ा कोतवाली में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। उसी बीच बेसो नदी में उसके शव की सूचना मिली। मौके पर उसकी साइकिल और बैग वगैरह पड़े थे।
भुड़कुड़ा कोतवाल शिव प्रताप वर्मा ने बताया कि मौके पर ऐसा कोई फिजिकल एविडेंस नहीं मिला, जिससे छात्रा के साथ किसी तरह की ज्यादती की पुष्टि होती। शरीर पर वही कपड़े साबूत मिले जो वह घर से पहनकर निकले थे। शरीर पर बाहरी चोट कोई निशान भी नहीं थे। उसकी साइकिल, बैग वगैरह पड़े थे। उस आधार पर संभावना है कि छात्रा पुल से असंतुलित होकर मय साइकिल नदी में गिर गई हो। वैसे पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
इसी बीच अन्य स्रोतों से पता चला है कि छात्रा के शव की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण पानी में डूबना आया है।