ब्रेकिंग न्यूजशासन-प्रशासन
डॉ. ओमप्रकाश सिंह को विदाई, नए पुलिस कप्तान का इंतजार

गाजीपुर। पुलिस कप्तान रहे डॉ. ओमप्रकाश सिंह को शनिवार को पुलिस लाइन में आयोजित समारोह में विदाई दी गई।
समारोह में जिलाधिकारी एमपी सिंह, सीडीओ श्रीप्रकाश गुप्त सहित पुलिस महकमे के अन्य सारे बड़े अधिकारी और थानेदार मौजूद रहे। इस मौके पर डॉ. ओमप्रकाश सिहं काफी भावुक हो गए थे। उन्होंने अपने गाजीपुर कार्यकाल के दौरान महकमे सहित प्रशासनिक अधिकारियों से मिले सहयोग के लिए आभार जताया। मालूम हो कि शासन ने डॉ. ओमप्रकाश सिंह का गुरुवार की रात तबादला बदायूं के एसएसपी पद पर कर दिया। इनकी जगह भदोही के पुलिस कप्तान रामबदन सिंह की तैनाती की गई है। उम्मीद की जा रही है कि तीन अक्टूबर को वह गाजीपुर आकर अपना कार्यभार संभाल लेंगे।
यह भी पढ़ें—मनोज सिन्हा को नहीं भूलीं संगीता
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’