मनोज सिन्हा के लिए भी कृतज्ञता जताना नहीं भूलीं संगीता बलवंत

गाजीपुर। योगी सरकार में सहकारिता राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार शुक्रवार को गृह जिला गाजीपुर पहुंची डॉ. संगीता बलवंत मोदी-योगी के साथ ही जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल मनोज सिन्हा के प्रति भी कृतज्ञता जताना नहीं भूलीं।
बंशीबाजार स्थित रॉयल पैलेस में खुद के लिए भाजपा की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि वह मनोज सिन्हा को धन्यवाद देती हैं कि उनके आशीर्वाद से उन्हें यह मुकाम मिला है और गाजीपुर में विकास की किरन दिखी है। इसके पूर्व उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की बड़ाई करते हुए कहा कि ऐन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर उनको मंत्रिपरिषद में जगह देकर उन्होंने पूरे गाजीपुर को गौरवान्वित किया है।
डॉ. संगीता बलवंत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारी सशक्तीकरण का प्रमाण गाजीपुर है। गाजीपुर में भाजपा की तीन विधायक के अलावा जिला पंचायत चेयरमैन तथा नगर पालिका चेयरमैन पद को महिलाएं सुशोभित कर रही हैं। इसी क्रम में उन्होंने अपनी सरकार का बखान करते कहा कि यह सरकार प्रदेश में 30 मेडिकल कॉलेज, पांच एक्सप्रेस-वे की सुविधा उपलब्ध कराई है। विरोधियों का कहना था कि भाजपा कि सरकार आई तो प्रदेश में दंगा होगा जबकि सच्चाई जनता के समाने है। भाजपा की सरकार आने के बाद प्रदेश में कहीं कोई दंगा नहीं हुया है। बल्कि प्रदेश अपराध मुक्त जरूर हो चुका है। माफिया, अपराधी या तो जेल में हैं या प्रदेश छोड़ कर जा चुके हैं। अपने विभाग की चर्चा करते हुए राज्य मंत्री ने कहा कि सहकारिता के क्षेत्र में प्रदेश के 16 जिले कमजोर स्थिति में हैं। इनमें गाजीपुर भी शामिल है लेकिन वह गाजीपुर के लोगों को आश्वस्त करना चाहती हैं कि उनका जिला भी सहकारिता के क्षेत्र में अग्रणी जिलों में पहुंचेगा।
स्वागत समारोह को विधायक सुनीता सिंह, पूर्व एमएलसी केदारनाथ सिंह ने भी संबोधित किया। समारोह में भाजपा के सैकड़ों नेता शामिल हुए। उनमें कृष्णबिहारी राय, बृजनंदन सिंह बबलू, डॉ. विजय यादव, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन सर्वजेस सिंह, श्यामराज तिवारी, अखिलेश सिंह, दयाशंकर पांडेय, प्रवीण सिंह, कुंवर रमेश सिंह पप्पू, सुनील सिंह, साधना राय, गुलाम कादिर राइनी, मीरा श्रीवास्तव, रुद्रप्रताप सिंह, नगर पालिका चेयरमैन सरिता अग्रवाल, अच्छेलाल गुप्त, सुरेश बिंद, धनेश्वर बिंद, रविंद्र श्रीवास्तव, शशिकांत शर्मा आदि प्रमुख थे। अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह तथा संचालन विनीत शर्मा ने किया।
इसके पूर्व लखनऊ से गाजीपुर कि सीमा में प्रवेश के साथ ही पूरे रास्ते में जगह-जगह डॉ. संगीता बलवंत का स्वागत हुआ। चार पहिया वाहनों का उनका लंबा काफिला था।