मुख्तार की पत्नी और दोनों सालों के घर नोटिस चस्पा

गाजीपुर। योगी 2.0 सरकार में भी मुख्तार अंसारी को राहत नहीं मिलने वाली है। गाजीपुर पुलिस रविवार को यह संदेश दे दी। पिछले साल नंदगंज थाने में उनकी पत्नी अफसा अंसारी तथा दोनों सालों अनवर हुसैन तथा आतिफ रजा सहित दो सहयोगियों के विरुद्ध दर्ज मामले में पूछताछ की कवायद शुरू कर दी।
इसके लिए उनके घर नोटिस चस्पा कर सूचित किया गया कि वह नंदगंज थाने में 30 मार्च को अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कराएं। ताकि उनसे पूछताछ की जाए। उन सभी के विरुद्ध दर्ज मामले में आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 तथा 471 सहित 3/4 लोक सम्पत्ति नुकसान अधिनियम की धारा अंकित है।
मामला फतेहउल्लाहपुर में मुख्तार के गोदाम का है। गोदाम उनकी पत्नी तथा दोनों सालों के नाम है। आरोप है कि गोदाम के निर्माण में सार्वजनिक भूमि का भी उपयोग किया गया। पिछले साल प्रशासन ने गोदाम के उस हिस्से को ढहवा दिया था और अफसा अंसारी सहित पांच के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई थी लेकिन उसके बाद से अभियुक्तगण खुद से पूछताछ के लिए विवेचक के समक्ष प्रस्तुत नहीं हुए।
अब पुलिस इस मामले में ढिलाई के मूड में नहीं है। लिहाजा अफसा अंसारी के घर मोहम्मदाबाद कोतवाली के दर्जी मुहल्ला और उनके सालों के घर महरूपुर के अलावा शहर कोतवाली के सैय्यदबाड़ा और ज़ाकिर हुसैन के घर शहर कोतवाली के मुस्तफाबाद में नोटिस चस्पाई गई जबकि पांचवें अभियुक्त रवींद्र सिन्हा के घर डमनपुरा कोतवाली मुहम्दाबाद में उनके पुत्र चैतन्य को नोटिस तामिल कराई गई।
…और बाराबंकी में गैंगस्टर एक्ट
उधर बाराबंकी प्रशासन ने मुख्तार अंसारी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। वह कार्रवाई बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में हुई है। उसमें मुख्तार सहित कुल 12 शामिल हैं। इनमें मुख्तार समेत कुछ गाजीपुर के रहने वाले हैं जबकि अन्य में मऊ तथा प्रयागराज के हैं। मुख्तार अंसारी इन दिनों बांदा जेल में निरुद्ध हैं।