अपराधब्रेकिंग न्यूज
मुख्तार का करोड़ों का बेनामी भूखंड कुर्क

गाजीपुर। प्रशासन विधायक मुख्तार अंसारी पर किसी तरह की मुरव्वत करने के मूड में नहीं दिख रहा है।
बुधवार की दोपहर शहर के महुआबाग इलाके में स्थित उनके होटल गजल के पीछे के भूखंड को बकायदे मुनियादी करवा कर कुर्क कर लिया। यह कार्रवाई डीएम एमपी सिंह के आदेश पर गैंगस्टर एक्ट के तहत हुई। मुख्तार अंसारी का गैंग पुलिस फाईल में आईएस-191 के रूप में दर्ज है।
इस कार्रवाई के दौरान पुलिस फोर्स के साथ मौजूद सीओसीटी यजस्वी चावला ने बताया कि 381 वर्ग मीटर का यह भूखंड मुख्तार की बेनामी संपत्ति है। भूखंड मुख्तार के दोनों बेटों के नाम है और उनकी संरक्षक मुख्तार की पत्नी आफसा अंसारी को बनाया गया है। इस भूखंड की बाजार में कीमत करीब 2.15 करोड़ आंकी गई है।
मालूम हो कि प्रशासन पहले ही गैंगस्टर एक्ट के तहत होटल गजल सहित मुख्तार की कई अचल संपत्ति को कुर्क कर चुका है।
यह भी पढ़ें—भाजपा नेता की गाड़ी पर हमला !
यह भी खोलें—…पर पूर्व मंत्री का क्या होगा
‘आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें’
[the_ad_group id="230"]