[the_ad_group id="229"]
अपराधब्रेकिंग न्यूजराजनीति

सपाइयों की ‘गुंडई’! कार्रवाई की मांग को लेकर केंद्रीय मंत्री थाने में धरना पर बैठे

गाजीपुर। विधानसभा चुनाव अभियान के गति पकड़ने के साथ ही सपाइयों की ‘गुंडई’ के किस्से सामने आने लगे हैं। ताजा वाकया बुधवार की शाम जंगीपुर विधानसभा क्षेत्र के जयंतीदासपुर (नवापुर) का है। घटना के लिए जिम्मेदार सपाइयों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर भाजपा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा संग केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान को जंगीपुर थाने में धरने पर बैठना पड़ा। इस मामले में जंगीपुर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।

भाजपा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा पूर्व से तय कार्यक्रम के मुताबिक जयंतीदासपुर गांव में जनचौपाल लगाए थे। उसी बीच सपा के चार कार्यकर्ता दो बाइक से जनचौपाल में पहुंच कर हंगामा शुरू कर दिए। मौजूद भाजपा समर्थकों ने आपत्ति जताई तो वह उनसे हाथापाई पर उतर आए। यहां तक कि महिलाओं को भी नहीं बख्शे। उन्हे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। उस बीच कुछ ने उनकी हरकतों की अपने मोबाइल फोन से वीडियो बनाने की कोशिश की तो उनके मोबाइल फोन छीन कर जमीन पर पटक दिए। मौके पर मौजूद ग्राम प्रधान संतोष कुशवाहा को जाति सूचक गालियां भी देने लगे। गांव के अन्य लोगों ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामला शांत कराए लेकिन सपाइयों के उनके आतंक से जनचौपाल खत्म कर भाजपा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा जंगीपुर थाने पर पहुंचे और इसकी सूचना अपने पार्टी नेताओं को देते हुए धरने पर बैठ गए। सूचना मिलते ही पार्टी जिलाध्यक्ष भानुप्रताप सिंह तथा गाजीपुर के चुनाव प्रभारी केंद्रीय मंत्री संजीव बलियान,  प्रदेश सरकार के पूर्व मंत्री विजय मिश्र, भाजुमो के पूर्व प्रदेश मंत्री योगेश सिंह वगैरह भी थाने में पहुंच गए। उसके बाद तो पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस कप्तान रामबदन सिंह ने भाजपा नेताओं से फोन पर बात की और आश्वस्त किया कि दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई होगी। उसी क्रम में जनचौपाल के आयोजक की तहरीर पर एफआईआर दर्ज की गई। उसके बाद भाजपा नेता थाने से लौट गए।

घटना के बाबत ‘आजकल समाचार’ से भाजपा प्रत्याशी रामनरेश कुशवाहा ने बताया कि गांव की बिंद बस्ती में आयोजित जनचौपाल में गुंडई करने पहुंचे सपाइयों की बाइकों में उनकी पार्टी के बड़े-बड़े झंडे लगे थे। उन सबों ने धमकाते हुए यह भी कहा कि इस गांव में वह पहले ही भाजपाइयों के प्रवेश न करने की नोटिस गांव के बाहर चस्पा चुके हैं। अगर कोई भाजपाई उस नोटिस की अवहेलना करेगा तो उसे खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

मालूम हो कि कुछ ही दिन पहले सैदपुर क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी विधायक सुभाष पासी की पत्नी रीना पासी तथा जिला पंचायत चेयरमैन सपना सिंह के काफिले पर भी सपाई हमला कर वाहन के शीशे तोड़ दिए थे।

यह भी पढ़ें—भाजपा को किस पर ज्यादा भरोसा

यह भी जरुर सुनें…पर पूर्व मंत्री का क्या होगा

आजकल समाचार’ की खबरों के लिए नोटिफिकेशन एलाऊ करें

[the_ad_group id="230"]

Related Articles

Back to top button