एमएलसी चुनावः भाजपा के मुकाबले अब तक सपा को नहीं मिला ‘दामदार’!

गाजीपुर (सुजीत सिंह प्रिंस) । विधानसभा चुनाव में गाजीपुर की सभी सात सीटों पर जीत का दावा करने वाली सपा के लिए बड़ी चुनौती एमएलसी (स्थानीय निकाय) चुनाव है। अब तक उसे ऐसा कोई नेता नहीं मिला है, जो इस चुनाव में भाजपा का पूरी‘दामदारी’से मुकाबला कर पाए जबकि निर्वाचन आयोग के कार्यक्रम के मुताबिक गाजीपुर में एमएलसी चुनाव पहले चरण में होना है।
नामाकंन का काम चार फरवरी से शुरू हो जाएगा और 11 फरवरी तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 14 फरवरी को होगी और नाम वापसी के लिए अंतिम तारीख 16 फरवरी तय है जबकि मतदान तीन मार्च को सुबह आठ से शाम चार बजे तक होगा। मतगणना 12 मार्च को शुरू होगी।
यह लगभग तय है कि भाजपा मौजूदा एमएलसी विशाल सिंह चंचल को मैदान में उतारेगी। जाहिर है उनसे जो भी लड़ेगा, उसे दामदारी से लड़ना पड़ेगा। पिछले चुनाव में सपा के उम्मीदवार डॉ.सानंद सिंह थे। उनका मुकाबला अपनी ही पार्टी के बागी विशाल सिंह चंचल से हुआ था। तब सपा में डॉ.सानंद के चुनाव अभियान को अकेले पूर्व मंत्री ओमप्रकाश सिंह ने संभाला था। अपनी पार्टी में बड़े पैमाने पर हुए भितरघात के बावजूद डॉ,सानंद ने चंचल को कड़ी चुनौती दी थी और मात्र 65 वोट से पिछड़ गए थे। चंचल को कुल 1186 वोट और डॉ.सानंद सिंह को 1121 प्राप्त हुए थे। एमएएलसी चुने जाने के बाद चंचल भाजपा में शामिल हो गए थे।
तब सवाल है कि क्या एमएलसी की इस सीट को ऐसे ही सपा भाजपा के हाथों में जाने देगी। वह भी तब जबकि उसे पिछले चुनाव में हुई अपनी हार का बदला लेना है। हालांकि सपा के शीर्ष नेतृत्व की तैयारी से लगता है कि वह गाजीपुर में भी लड़ने के मूड में है। पार्टी का शीर्ष नेतृत्व अपने इच्छुक लड़वइयों से आवेदन आमंत्रित कर चुका है लेकिन खबर यही है कि अब तक आवेदन देने के लिए कोई आगे नहीं आया है। अलबत्ता, कुछ माह पहले भी सपा यह आवेदन मांगी थी। तब कुछ नेताओं ने आवेदन किया भी था। उनमें पूर्व एमएलसी डॉ. कैलाश सिंह तथा जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन रामधारी यादव प्रमुख थे लेकिन खुद सपा के लोगों को ही भरोसा नहीं है कि यह दोनों नेता भाजपा के दामदार उम्मीदवार के आगे टिक पाएंगे लेकिन सपा के विरोधी भी यह कबूल रहे हैं कि परंपरागत यदुवंशी वोटरों के मामले में सपा सब पर बीस पड़ेगी। कुल 3134 वोटरों में करीब 40 फीसद यदुवंशी हैं।
कासिमाबाद ब्लॉक में सर्वाधिक 219 वोटर
डीएम एमपी सिंह ने एमएलसी चुनाव के वोटरों की सूची मंगलवार को प्रकाशित भी कर दी। सांसद, एमएलए, एमएलसी के अलावा जिला पंचायत चेयरमैन तथा जिला पंचायत सदस्यों के कुल वोट 78 हैं। ब्लॉकवार वोटरों में सर्वाधिक 219 कासिमाबाद में हैं। सदर 186, करंडा 124, बिरनो 139, मरदह 156, बाराचवर 185, भांवरकोल 159, मुहम्मदाबाद 200, रेवतीपुर 136, भदौरा 158, जमानियां 214, देवकली 218, सैदपुर 216, सादात 195, जखनियां 201 और मनिहारी में 206 वोटर हैं। इन वोटरों में ब्लॉक प्रमुख, बीडीसी सदस्य तथा ग्राम प्रधान शामिल हैं। इसी तरह नगर निकायों में गाजीपुर, मुहम्मदाबाद तथा जमानियां नगर पालिका परिषद में 26-26 और नगर पंचायतों में जंगीपुर, दिलदारनगर तथा सादात 12-12 और सैदपुर 16 व बहादुरगंज में वोटरों की संख्या 14 है।